Tech News
Tata Curvv और Curvv EV 7 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स
Tata Curvv और Curvv EV 7 अगस्त को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे फीचर्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, July 15, 2024
Updated On: Thursday, August 1, 2024
टाटा मोटर्स ने अपनी नई गाड़ियों की घोषणा की है - Tata Curvv और Curvv EV 7। ये दोनों मॉडल भारतीय बाजार में एक नया उत्साह ला रहे हैं। कर्व एक स्टाइलिश एसयूवी है जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। वहीं कर्व ईवी 7 एक इलेक्ट्रिक वाहन है जो पर्यावरण के अनुकूल है। दोनों गाड़ियां आधुनिक तकनीक और आरामदायक सुविधाओं से लैस हैं। टाटा का दावा है कि ये वाहन भारतीय सड़कों के लिए पूरी तरह से अनुकूल हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Thursday, August 1, 2024
टाटा मोटर्स (Tata Motors) 7 अगस्त, 2024 को Tata Curvv और Curvv EV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने भी आधिकारिक तौर पर इन कूप एसयूवी की लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। Coupe SUV पहली बार पूरी तरह से प्रोडक्शन-स्पेक अवतार में लॉन्च होगी। टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि वह 7 अगस्त को Tata Curvv और इसकी इलेक्ट्रिक वर्जन यानी Curvv EV को भी पेश करेगी। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से टाटा मोटर्स सोशल मीडिया पर कूप एसयूवी का टीजर जारी कर रही है।
Wades through water - cruises on steep ascents.#TATACurvv & #TATACURVVev – shaped for extreme performance.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 12, 2024
An SUV coupé #ComingSoon.#SUVCoupe #ShapedForYou #TATAev #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/4Kck6DKkcd
Tata Curvv: बाहरी डिजाइन
Tata Curvv के बाहरी डिजाइन की बात करें, तो यह ब्रांड के नए डिजाइन के आधार पर हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर, सफारी, नेक्सॉन और पंच ईवी जैसी एसयूवी के अनुरूप ही होगा। इसके फ्रंट में ऊपर की तरफ स्लीक एलईडी स्ट्रिप और निचले हिस्से में त्रिकोणीय क्लस्टर के अंदर डुअल-प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप मिलेंगे। साइड पैनल की बात करें, तो इसमें मस्कुलर व्हील आर्च हैं। हालांकि मुख्य आकर्षण इसकी रूफलाइन है। इसके अलावा, शार्क फिन एंटीना और बूट लिड स्पॉइलर भी दिखाई देंगे।
Tata Curvv: इंटीरयर और फीचर्स
कर्व का इंटीरियर शानदार है। बेहतर लुक के लिए टचस्क्रीन के फिजिकल बटन को छोटा कर दिया गया है। इसमें सेंट्रल फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, जो इंटीग्रेटेड टच कंट्रोल के साथ आता है। बेहतरीन सुविधाओं की बात करें, तो इसमें सामने की हवादार सीटें , पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल 2 एडीएएस सुइट है। इसके अलावा, पावर्ड ओआरवीएम, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग हैं।
Tata Curvv: पॉवरट्रेन
कर्व को इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा, जिसे टाटा के नए जेन 2 ईवी आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, जिसे Acti.ev प्लेटफॉर्म कहा जाता है। इलेक्ट्रिक कर्व एक बार चार्ज करने पर 400-500 किमी की रेंज का वादा करता है, जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव (सिंगल मोटर) और ऑल-व्हील ड्राइव (डुअल मोटर) दोनों विकल्प हैं।
आईसीई वर्जन को पसंद करने वालों के लिए कर्व एसयूवी के बात करें, तो इसमें नेक्सॉन में इस्तेमाल किए गए 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, मगर अधिक शक्ति के साथ। ट्रांसमिशन विकल्पों में संभवतः 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और संभवतः 7-स्पीड डीसीटी शामिल होंगे।