Tata Sierra EV भारत मोबिलिटी शो में पेश, जानें खूबियां

Tata Sierra EV भारत मोबिलिटी शो में पेश, जानें खूबियां

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Friday, January 17, 2025

Tata Sierra
Tata Sierra

कार निर्माता ने सिएरा ईवी की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि संभावना है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई बैटरी पैक्स (60kWh से 80kWh तक) और सिंगल व ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जाएगा।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Friday, January 17, 2025

भारत मोबिलिटी शो में टाटा के पवेलियन में टाटा सिएरा (Tata Sierra) को शोकेस किया गया। कार निर्माता ने एसयूवी के इलेक्ट्रिक और ICE दोनों वर्जन पेश किए हैं। टाटा ने पुष्टि की है कि सिएरा ईवी 2025 के दूसरे हिस्से में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जबकि इसका ICE वर्जन अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। जहां इलेक्ट्रिक मॉडल को टाटा के Gen2 EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, वहीं ICE वर्जन ऑल-न्यू एटीएलएएस (अडॉप्टिव टेक फॉरवर्ड लाइफस्टाइल) आर्किटेक्चर पर आधारित है। इलेक्ट्रिक वर्जन एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करेगा। पेट्रोल और डीजल वर्जन क्रमशः 1.5 लीटर और 2.0 लीटर इंजन का उपयोग करेंगे।

Tata Sierra बैटरी और रेंज

कार निर्माता ने सिएरा ईवी की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि संभावना है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई बैटरी पैक्स (60kWh से 80kWh तक) और सिंगल व ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर वेरिएंट्स में AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम का विकल्प भी हो सकता है। सिएरा ईवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने की संभावना है।

Tata Sierra इंजन

ICE संचालित टाटा सिएरा में दो इंजन विकल्प होंगे – 1.5 लीटर हाइपरियन टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल। पेट्रोल मोटर, जिसे हैरियर और सफारी से लिया गया है, 168bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क पैदा करता है। टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट 168bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे।

Tata Sierra डिजाइन

सिएरा अपने क्लासिक डिजाइन को बरकरार रखते हुए पूरी तरह से एक नया फ्रंट है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, ट्रैपेजाइडल एलईडी हेडलैम्प्स, फुल-विड्थ एलईडी स्ट्रिप, प्रोनाउन्स्ड स्किड प्लेट और बड़ा स्पोर्टी बम्पर है। इसका साइड प्रोफाइल बॉक्सी और रग्ड दिखता है, जिसमें मोटी बॉडी क्लैडिंग और स्क्वायर व्हील आर्चेस हैं। बड़े अलॉय व्हील्स, सी और डी पिलर्स के बीच बड़ा ग्लास एरिया, फ्लश डोर हैंडल्स और फुल-विड्थ एलईडी टेललैम्प्स इसे आधुनिक लुक देते हैं। इसकी लंबाई लगभग 4.3-4.4 मीटर है।

Tata Sierra इंटीरियर और फीचर्स

सिएरा में बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ टाटा लोगो है। इस मॉडल में 5-सीट कॉन्फिगरेशन है, लेकिन एसयूवी को 5-सीट्स (रियर बेंच सीट) और 4-सीटर लाउंज वर्जन के साथ पेश किए जाने की सूचना है। लाउंज वेरिएंट में पीछे के लिए इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट फीचर होगी। प्रीमियम लाइफस्टाइल एसयूवी के रूप में सिएरा कई एडवांस सुविधाओं से लैस होगी, जैसे कि बड़ा सनरूफ, पीछे के यात्रियों के लिए इंडिविजुअल स्क्रीन, लेवल 2 एडीएएस आदि।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें