WhatsApp ला रहा है AI फीचर, जो देगा अनरीड चैट्स का समरी
WhatsApp ला रहा है AI फीचर, जो देगा अनरीड चैट्स का समरी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, July 21, 2025
Updated On: Sunday, July 20, 2025
इस फीचर को सबसे पहले Android यूजर्स के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है। हालांकि अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और बीटा टेस्टर्स के लिए भी एक्टिव नहीं हुआ है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, July 20, 2025
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक और नया AI-आधारित फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे चैट पढ़ने का अनुभव और भी आसान और तेज हो जाएगा। इस नए फीचर का नाम Quick Recap के नाम से होगा, जो अनपढ़े मैसेजेस का संक्षिप्त और उपयोगी सारांश देगा। इससे यूजर्स को लंबी चैट्स स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्या है Quick Recap फीचर?
Quick Recap फीचर Meta AI की मदद से काम करेगा और यूजर्स को चुनिंदा चैट्स का समरी देने में सक्षम होगा। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए मददगार होगा जिनके पास समय कम होता है और वे चैट में हुई बातचीत को जल्दी समझना चाहते हैं। इस फीचर की खास बात यह है कि आप एक बार में पांच चैट्स का सारांश देख पाएंगे। यूजर को जिन चैट्स का सारांश चाहिए, उन्हें सिलेक्ट करके ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और फिर Quick Recap ऑप्शन को चुनना होगा।
सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान
WhatsApp इस फीचर में Meta की Private Processing Technology का इस्तेमाल करेगा। इस तकनीक से आपके मैसेजेज का कच्चा डेटा ऐप के सर्वर पर नहीं जाएगा और पूरी प्रक्रिया सुरक्षित ‘एन्क्लेव‘ में होगी। इसका मतलब है कि न WhatsApp और न ही Meta को आपकी असली चैट्स या सारांश की जानकारी मिलेगी।
किन चैट्स का मिलेगा सारांश?
Quick Recap फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप दोनों प्रकार की चैट्स के लिए काम करेगा। हालांकि जिन चैट्स में Advanced Chat Privacy फीचर ऑन है, वे चैट्स इसमें शामिल नहीं होंगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि यूज़र्स जिन्हें AI से बचाना चाहते हैं, उनकी बातचीत में हस्तक्षेप न हो।
कब होगा लॉन्च?
इस फीचर को सबसे पहले Android यूजर्स के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है। हालांकि अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और बीटा टेस्टर्स के लिए भी एक्टिव नहीं हुआ है। आने वाले हफ्तों में इसे बीटा यूज़र्स के लिए जारी किया जा सकता है, जिसके बाद इसका स्टेबल वर्जन आएगा। iOS यूजर्स के लिए यह फीचर कब आएगा, इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।