अब WhatsApp स्टेटस पर दिखेंगे Ads! यूजर्स चैनल्स को कर सकेंगे प्रमोट

अब WhatsApp स्टेटस पर दिखेंगे Ads! यूजर्स चैनल्स को कर सकेंगे प्रमोट

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, July 21, 2025

Updated On: Monday, July 21, 2025

WhatsApp ला रहा है नया फीचर, अब स्टेटस पर दिखेंगे Ads और यूजर्स अपने चैनल्स को कर सकेंगे प्रमोट, जानें इस बदलाव से यूजर्स को क्या नया अनुभव मिलेगा.

मेटा ने नए एड फीचर्स को टेस्ट कर वॉट्सऐप से पैसे कमाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा अपडेट (वर्जन 2.25.21.11) में दो नए टूल 'स्टेटस ऐड्स' और 'प्रमोटेड चैनल्स' पेश किए हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Monday, July 21, 2025

WhatsApp: अब व्हाट्सऐप भी विज्ञापन की दुनिया में बड़ा कदम रखने जा रहा है. व्हाट्सऐप पर जल्द ही विज्ञापन दिखने शुरू हो सकते हैं! दरअसल, मेटा ने एंड्रॉइड बीटा अपडेट के जरिए दो नए फीचर्स ‘स्टेटस ऐड्स’ और ‘प्रमोटेड चैनल्स’ लॉन्च किए हैं. अब बिजनेस अकाउंट्स अपने कंटेंट को यूजर्स के स्टेटस फीड में प्रमोट कर सकेंगे. इन फीचर्स के ज़रिए बिजनेस अकाउंट्स और क्रिएटर्स को अपनी पहुंच बढ़ाने का मौका मिलेगा, जबकि यूजर्स को यह कंट्रोल भी मिलेगा कि वे किन ऐड्स को देखना चाहते हैं.

WhatsApp Status में दिखेंगे ads

WhatsApp की यह पहल इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स की दिशा में बढ़ा एक अहम कदम मानी जा रही है. वबीटाइंफो के अनुसार, ये फीचर अब एंड्रॉइड पर कुल सेलेक्टेड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. स्टेटस ऐड्स, इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों जैसे ही हैं. बिजनेस अकाउंट अब स्पॉन्सर्ड कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं, जो यूजर्स के स्टेटस फीड में दिखाई देगा.

ये ऐड्स दोस्तों और परिवार के अपडेट के बीच दिखाई देंगे, लेकिन इन पर एक स्पष्ट स्पॉन्सर्ड लेबल होगा, जिससे यूजर्स इन्हें पर्सनल पोस्ट से आसानी से अलग पहचान सकते हैं.

विज्ञापन ब्लॉक करने का भी होगा विकल्प 

वॉट्सऐप यूजर्स को यह नियंत्रण भी दे रहा है कि वे क्या देखना चाहते हैं. अगर कोई यूजर किसी खास विज्ञापनदाता के ऐड्स नहीं देखना चाहता तो वह उन्हें ब्लॉक कर सकता है. ऐसा करने से यूजर को यह ऐड दोबारा नहीं दिखाई देगा.

चैनल को प्रमोट कर सकते हैं यूजर्स 

दूसरा फीचर, प्रमोटेड चैनल्स, वॉट्सऐप की चैनल डायरेक्टरी में पब्लिक चैनलों को ज्यादा दिखाई देने में मदद करेगा. स्टेटस ऐड्स की तरह, इन प्रमोटेड चैनलों को ‘स्पॉन्सर्ड’ के रूप में मार्क किया जाएगा. जब कोई बिजनेस या क्रिएटर अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए पे करेगा तो वह सर्च रिजल्ट्स में सबसे ऊपर दिखाई देगा, जिससे यूजर्स के लिए उसे ढूंढना और फॉलो करना आसान हो जाएगा.

ये बदलाव उन ब्रांड्स, क्रिएटर्स और संगठनों के लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं, जो अपने दर्शकों की संख्या तेजी से बढ़ाना चाहते हैं.

यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर मेटा का बयान 

यह विज्ञापन और क्रिएटर मोनेटाइजेशन की दुनिया में वॉट्सऐप के प्रवेश का भी संकेत देता है, जो इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले से ही है. मेटा ने आश्वासन दिया है कि ये ऐड्स यूजर्स की प्राइवेसी को प्रभावित नहीं करेंगे. कंपनी का कहना है कि सभी प्रमोशनल कंटेंट प्राइवेट चैट पर नहीं बल्कि केवल स्टेटस और चैनल जैसे पब्लिक एरिया में दिखाई जाएगी. 

इससे पहले, पिछले बीटा अपडेट (2.25.19.15) में, वॉट्सऐप ने एक ऐसे फीचर का टेस्ट भी शुरू किया था, जो यूजर्स को डिटेल्ड ऐड एक्टिविटी रिपोर्ट्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- WhatsApp ला रहा है AI फीचर, जो देगा अनरीड चैट्स का समरी

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण