व्हाट्सएप विंडोज ऐप में बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगा नेचुरल एक्सपीरियंस
व्हाट्सएप विंडोज ऐप में बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेगा नेचुरल एक्सपीरियंस
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, July 23, 2025
Updated On: Tuesday, July 22, 2025
फिलहाल जो यूजर्स पुराने नेटिव ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए वह अभी कुछ समय तक काम करता रहेगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, July 22, 2025
व्हाट्सएप ने विंडोज यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। कंपनी अब अपने पुराने नेटिव (native) विंडोज ऐप को हटाकर उसकी जगह वेब-आधारित ऐप (web wrapper) लाने जा रही है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब कुछ समय पहले ही कंपनी ने iPad के लिए एक डेडिकेटेड ऐप पेश किया था।
अब क्या बदल रहा है
नई व्हाट्सएप विंडोज बीटा ऐप के अनुसार, अब यह ऐप नेटिव विंडोज तकनीक के बजाय माइक्रोसॉफ्ट की Edge WebView2 टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी। यानी यह ऐप असल में एक वेबसाइट होगी जिसे डेस्कटॉप ऐप के रूप में पैक किया गया है।
इससे क्या फर्क पड़ेगा
1. यूजर इंटरफेस बदलेगाः अब ऐप का लुक और फील विंडोज 11 जैसे सिस्टम से मेल नहीं खाएगा। पहले की तरह स्मूद और डिजाइन में एकरूपता नहीं मिलेगी।
2. सीमित सेटिंग्स और फीचर्स: नया इंटरफेस काफी सादा है और सेटिंग्स समेत कुछ फीचर्स पहले से कम स्पष्ट दिखाई देंगे।
3. ज्यादा RAM इस्तेमाल: क्योंकि अब ऐप वेब इंजन पर चलेगा, इसलिए यह पहले के मुकाबले ज्यादा मेमोरी (RAM) लेगा। इससे परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है।
4. नोटिफिकेशन सिस्टम में बदलाव: नए ऐप में नोटिफिकेशन सिस्टम पहले जैसा सटीक और विंडोज इंटीग्रेटेड नहीं होगा।
क्यों हुआ यह बदलाव
Meta के लिए यह तकनीकी रूप से आसान समाधान है। अब कंपनी को अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए अलग कोडबेस मेंटेन नहीं करना होगा। इससे डेवलपमेंट तेज और आसान होगा।
नए ऐप में क्या-क्या नया मिलेगा
- व्हाट्सएप चैनल्स का सपोर्ट
- स्टेटस और कम्युनिटीज के लिए बेहतर कंट्रोल
- एक जैसी वेब और डेस्कटॉप यूजर एक्सपीरियंस
क्या अभी भी पुराना ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं
फिलहाल जो यूजर्स पुराने नेटिव ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए वह अभी कुछ समय तक काम करता रहेगा। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले महीनों में इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
यह बदलाव उन यूजर्स के लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकता है, जो विंडोज पर व्हाट्सएप का हल्का और स्मूद अनुभव पसंद करते थे। हालांकि डेवलपमेंट के लिहाज से यह Meta के लिए फायदेमंद है, लेकिन यूजर एक्सपीरियंस पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।