WhatsApp ने Android और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किए नए फीचर्स, अब ग्रुप में दिखेगा Online स्टेटस, Channels में Video Notes
WhatsApp ने Android और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किए नए फीचर्स, अब ग्रुप में दिखेगा Online स्टेटस, Channels में Video Notes
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, April 11, 2025
Updated On: Sunday, April 13, 2025
iPhone यूजर्स अब थर्ड-पार्टी ऐप के बिना ही सीधे WhatsApp से डॉक्युमेंट स्कैन करके भेज सकते हैं। वीडियो कॉल के दौरान वीडियो को जूम इन करने के लिए पिंच-टू-जूम फीचर भी शामिल किया गया है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, April 13, 2025
WhatsApp ने Android और iOS यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स का ऐलान किया है, जो चैट, वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और चैनल्स के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाने का काम करेंगे। अब ग्रुप चैट में एक नया Online इंडिकेटर दिखाई देगा, जिससे पता चलेगा कि कौन-कौन यूजर उस समय ऑनलाइन है। इसके अलावा, टैपेबल रिएक्शन्स, वीडियो नोट्स और iPhone यूजर्स के लिए डॉक्युमेंट स्कैन जैसे एक्सक्लूसिव फीचर्स भी जोड़े गए हैं।
WhatsApp में मिलेंगे ये नए फीचर्स
ग्रुप चैट में Online इंडिकेटर
अब जब आप किसी ग्रुप चैट को ओपन करेंगे, तो उसमें यह दिखेगा कि कौन-कौन मेंबर उस समय Online हैं। इससे यूजर्स को यह जानने में आसानी होगी कि किससे रियल टाइम में बात की जा सकती है।
नोटिफिकेशन में हाइलाइट्स का ऑप्शन
यूजर्स अब यह तय कर सकते हैं कि उन्हें किस तरह के नोटिफिकेशन चाहिए। केवल मेंशन, रिप्लाई या सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स से आए हुए मैसेज ही नोटिफिकेशन में दिखेंगे।
चैट में इवेंट फीचर
अब इवेंट सिर्फ ग्रुप्स तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि 1:1 चैट में भी इवेंट बनाया जा सकता है। इसमें ‘Maybe’ एक नया RSVP विकल्प है। इसके अलावा, आप किसी को प्लस वन के तौर पर इनवाइट कर सकते हैं, इवेंट की समाप्ति की तारीख और समय जोड़ सकते हैं और इवेंट को चैट में पिन कर सकते हैं।
टैपेबल रिएक्शन्स
अब जब कोई मैसेज पर रिएक्शन देगा, तो आप यह देख सकेंगे कि किसने कौन-सा रिएक्शन चुना है। अगर आप वही रिएक्शन देना चाहते हैं, तो बस उस पर टैप करके रिएक्शन को दोहरा सकते हैं।
चैनल्स के लिए वीडियो नोट्स और वॉयस ट्रांसक्रिप्ट्स
अब WhatsApp चैनल्स में 60 सेकंड तक के वीडियो नोट्स और वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट्स की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही एडमिन अब आसानी से QR कोड के जरिए अपने चैनल्स को दूसरों से शेयर कर सकते हैं।
iOS यूजर्स के लिए खास फीचर्स
iPhone यूजर्स अब थर्ड-पार्टी ऐप के बिना ही सीधे WhatsApp से डॉक्युमेंट स्कैन करके भेज सकते हैं। वीडियो कॉल के दौरान वीडियो को जूम इन करने के लिए पिंच-टू-जूम फीचर भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, ongoing 1:1 कॉल में किसी और को डायरेक्टली चैट थ्रेड से जोड़ने का विकल्प भी दिया गया है। बस कॉल आइकन टैप करें और ‘Add to call’ से उन्हें जोड़ लें। ये सभी फीचर्स WhatsApp को और ज्यादा सहज, प्रैक्टिकल और यूजर्स के अनुकूल बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम हैं।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।