Tech News
BSNL Recharge Plan: 400 रुपये से कम के 2 धांसू प्लान, जानिये वैलिडिटी और डेटा समेत अन्य डिटेल
BSNL Recharge Plan: 400 रुपये से कम के 2 धांसू प्लान, जानिये वैलिडिटी और डेटा समेत अन्य डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 17, 2025
Updated On: Monday, February 17, 2025
BSNL 345 रुपये वाला प्लान 60 दिनों के लिए ऑफर कर रहा है. इसकी खूबियां और फायदा जानकर आप भी इसे लेना चाहेंगे.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 17, 2025
BSNL Prepaid Recharge Plans and Offers: पिछले कुछ महीनों के दौरान करीब-करीब सभी संचार कंपनियों ने अपने मोबाइल फोन रिचार्ज प्लान में इजाफा किया है. महंगे रिचार्ज से अगर आप भी परेशान हैं तो भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. BSNL के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान में कस्टमर को 60 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है, जबकि इसके लिए सिर्फ 345 रुपये देने होंगे. जानकारों का कहना है कि यह मोबाइल रिचार्ज प्लान देश में सबसे सस्ते 60 दिनों की सर्विस वेलिडिटी वाले प्लान में से एक है. यहां पर यह भी जान लें कि BSNL ने अब तक हर जगह 4G लॉन्च नहीं किया है. BSNL ने अब तक 65,000 से अधिक साइटों को ऑन-एयर कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में BSNL 4G सेवाओं में इजाफा करेगा.
किनके लिए फायदेमंद हैं यह रिचार्ज प्लान ?
जानकारों का कहना है कि BSNL का 345 रुपये का यह रिचार्ज प्लान उन कस्टमर के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो कम पैसे खर्च करके अपना सिम को चालू रखना चाहते हैं. इसके साथ ही हर रोज बहुत कम डेटा का इस्तेमाल भी करते हैं. BSNL के 345 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को कई और बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं.
347 रुपये वाला प्लान का भी है ऑप्शन
345 रुपये वाला BSNL का यह प्रीपेड प्लान 60 दिनों की सर्विस वेलिडिटी के साथ मार्केट में यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. यह यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सर्विस भी देता है. इतना ही नहीं, यूजर्स को प्रत्येक दिन 100 SMS और 1 जीबी डेटा भी मिलता है. अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए तो BSNL का 347 रुपये वाला प्लान भी चुन सकते हैं. इसकी यानी इस प्लान के लिए 345 रुपये वाले प्लान से 2 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. सबसे बड़ा अंतर यह है कि 347 रुपये वाला प्लान 54 दिनों की सर्विस वेलिडिटी देता है. यूजर्स को 2 जीबी डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन भी मिलता है.
कॉलिंग और एसएमएस सुविधा वाला प्लान
अगर कस्टमर BSNL के 2399 वाले रिचार्ज प्लान को एक्टिवेट करते हैं तो उन्हें लॉकर और हाई स्पीड अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. कस्टमर को 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इस तरह 425 दिनों में टोटल 850 GB का डेटा मिलेगा, जो एक फायदे का सौदा है. BSNL कस्टमर को 100 फ्री SMS भी दे रहा है.
महंगा होकर भी सस्ता प्लान: 1999 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL का 1999 वाला रिचार्ज प्लान अच्छा ऑप्शन है. किसी रिचार्ज प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह इसमें भी है.
यह भी पढ़ें : JioHotstar Subscription Plans: जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत और बेनिफिट्स