Sports News
Rohit Sharma Virat Kohli Retirement : विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा कर सकते हैं रिटायरमेंट का एलान, पढ़िये क्या कहते हैं 2 दिग्गज क्रिकेटर
Rohit Sharma Virat Kohli Retirement : विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा कर सकते हैं रिटायरमेंट का एलान, पढ़िये क्या कहते हैं 2 दिग्गज क्रिकेटर
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, March 9, 2025
Updated On: Monday, March 10, 2025
Rohit Sharma Virat Kohli Retirement : विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अपने रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, March 10, 2025
Rohit Sharma Virat Kohli Retirement : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के साथ ही क्या टीम इंडिया के कप्ताह रोहित शर्मा, धुरंधर बैट्समैन विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे. इसको लेकर मीडिया जगत में ही नहीं बल्कि फैन्स के बीच भी चर्चा तेज है. इसके पीछे वजह यह है कि रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ने 2024 में भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20ई को अलविदा कह दिया था. ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
ड्रेसिंग रूप में संन्यास की चर्चा नहीं
दरअसल, कई दिनों से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के वनडे भविष्य यानी संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच एकदिवसीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दोनों महान खिलाड़ियों के संन्यास पर चर्चा नहीं हो रही है. शुभमन गिल ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं.
आकाश चोपड़ा संन्साय पर क्या बोले
इसके साथ ही शुभमन गिल ने यह भी कहा कि विराट कोहली के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. उधर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास लेने का फैसला करते हैं तो इस पर बहस करना मुश्किल है. रोहित-कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया है.
फाइनल के लिए टीम उत्साहित
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर उन्होंने कहा कि हम सभी फाइनल के लिए उत्साहित हैं. पिछली बार हम 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीत पाए थे, लेकिन हम इस बार जीतने के लिए दृढ़ हैं. शुभमन गिल ने कहा कि टीम बड़े दिन में होने वाले दबाव को संभाल लेगी और ट्रॉफी जीतेगी.
दबाव झेलने वाली टीम जीतेगी टूर्नामेंट
धाकड़ बैट्समैन शुभमन गिल ने यह भी कहा कि बड़े मैचों में दबाव होगा. लेकिन जो भी टीम दबाव से निपटेगी, वो फाइनल जीतेगी. हमें इसे किसी भी दूसरे मैच की तरह ही लेना होगा और अच्छी टीमें ऐसा ही करेंगी. हमने यहां चार मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. यहां पर बता दें कि दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.