आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 8 March 2025 in Hindi

आज का करेंट अफेयर्स Daily Current Affairs Today 8 March 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Friday, March 7, 2025

Updated On: Friday, March 7, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 8 March 2025

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, खेल, अर्थव्यवस्था, और राजनीति से संबंधित दैनिक करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs) की विस्तृत जानकारी। हर दिन अपडेट होने वाली यह साइट आपको देश-दुनिया के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से अवगत कराती है।

Table of Content

Q1. नासा वे वह अंतरिक्ष यात्री, जो नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद 19 मार्च, 2025 को धरती पर लौटने वाले/वाली हैं?

(A) बुच विल्मोर
(B) सुनीता विलियम्स
(C) केवल C
(D) A और B दोनों

(D)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार सुनीता और विल्मोर की वापसी नासा एवं स्पेसएक्स के संयुक्त मिशन के माध्यम से होगी. उनकी जगह नासा के निक हेग व रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के अलेक्जेंडर गोरबुनोव 12 मार्च, 2025 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पर पहुंचेंगे.

Q2.कैरेबियाई देश बारबाडोस ने कोरोना महामारी के समय रणनीतिक नेतृत्व और सहायता के लिए किसे अपने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित किया?

(A) डोनाल्ड ट्रंप
(B) व्लादिमीर पुतिन
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) नरेन्द्र मोदी

(D)
बारबाडोस के विदेश मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल 20 नवंबर को गुयाना में बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने कोरोना महामारी में सहयोग और समर्थन देने पर प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहते हुए उन्हें बारबाडोस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की थी.

Q3. केंद्रीय आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के एआइ मॉडल में क्रांति लाने वाले किस प्लेटफॉर्म को हाल में लॉन्च किया?

(A) इंडियाएआइ कंप्यूट पोर्टल
(B) एआइ कोशा
(C) केवल A
(D) A और B दोनों

(D)
एआइ कोशा डाटासेट प्लेटफॉर्म है. इन दोनों का उद्देश्य एआइ तक पहुंच में सुधार और नवाचार को बढ़ावा देना है. कंप्यूट पोर्टल छात्रों, स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और सरकारी विभागों को 18,000 से अधिक जीपीयूएस, क्लाउड स्टोरेज और अन्य एआइ सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा.

Q4.मार्च 2025 की शुरुआत में लंदन के ‘चैथम हाउस थिंक टैंक’ में बोलते हुए किस भारतीय राजनेता ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के मिलते ही विवाद खत्म होने की बात कही?

(A) भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
(B) भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
(C) कांग्रेस के नेता राहुल गांधी
(D) विदेश मंत्री एस जयशंकर

(D)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘चैथम हाउस’ की निदेशक और सीईओ ब्रोनवेन मैडॉक्स के साथ एक वार्ता में यह बात कही.

Q5.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस देश को आगामी दो अप्रैल, 2025 तक टैरिफ से राहत दे दी है?

(A) चीन
(B) कनाडा
(C) मैक्सिको
(D) भारत

(C)
ट्रंप ने मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शीनबाम से फोन पर बात करने के बाद मैक्सिको को उन वस्तुओं पर टैरिफ से तात्कालिक तौर पर राहत दे दी है, अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट के तहत आते हैं. ट्रंप ने कहा कि शीनबाम से बात करने के बाद मैं इस बात पर सहमत हूं कि मैक्सिको को यूएसएमसीए समझौते के तहत आने वाली वस्तुओं पर टैरिफ चुकाने की जरूरत नहीं है.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Tuesday 15 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 15 July 2025
  • Current Affairs Of Monday 14 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 July 2025
  • Current Affairs Of Sunday 13 July 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 July 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Friday, March 7, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण