Tech News
भारत में लॉन्च हुआ JioPC, अब आपका Jio Set-Top Box बनेगा वर्चुअल कंप्यूटर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, July 30, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025
JioPC एक आधुनिक, सुरक्षित और सस्ता कंप्यूटिंग विकल्प है, जो इंटरनेट कनेक्शन और जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ चलता है। अगर आप एक वर्चुअल डेस्कटॉप की तलाश में हैं, तो यह सेवा निश्चित रूप से आपके लिए एक स्मार्ट विकल्प हो सकती है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Wednesday, July 30, 2025
रिलायंस जियो ने भारत में डिजिटल सेवाओं को और सुलभ बनाने के लिए JioPC नामक नया वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह सेवा JioFiber और Jio AirFiber ग्राहकों के लिए उपलब्ध है और इसके जरिए यूजर्स केवल कीबोर्ड, माउस और इंटरनेट के माध्यम से एक कंप्यूटर जैसे अनुभव का लाभ ले सकते हैं।
JioPC क्या है और कैसे काम करता है
JioPC क्लाउड-आधारित वर्चुअल कंप्यूटर है, जो जियो के सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसमें Ubuntu Linux आधारित इंटरफेस, क्वाड-कोर प्रोसेसर, 8GB रैम और 100GB क्लाउड स्टोरेज दी गई है। यह सिस्टम पूरी तरह जियो के सर्वर पर चलता है, जिससे यूजर्स को तेज और बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है।
फीचर्स और AI टूल्स का सपोर्ट
JioPC में नेटवर्क-लेवल सिक्योरिटी दी गई है, जो वायरस और मालवेयर से बचाव करती है। साथ ही, इसमें Adobe Express Premium जैसे AI टूल्स का भी सपोर्ट है, जो छात्रों, डिजिटल क्रिएटर्स और ऑफिस यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स वेब ब्राउज़िंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और क्लाउड सेवाओं का उपयोग आसानी से कर सकते हैं।
JioPC की कीमत और सब्सक्रिप्शन प्लान
JioPC की कीमत ₹599 प्रति माह से शुरू होती है। दो महीने का प्लान ₹999 में उपलब्ध है। कंपनी ने लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत छह महीने के प्लान पर आठ महीने और बारह महीने के प्लान पर पंद्रह महीने की वैधता दी है। छह महीने का प्लान ₹2,499 और बारह महीने का प्लान ₹4,599 में उपलब्ध है। सभी प्लान की कीमतें GST को छोड़कर हैं। शुरुआत में एक महीने का ट्रायल फ्री दिया जा रहा है।
सेटअप कैसे करें
JioPC को शुरू करना काफी आसान है। अपने जियो सेट-टॉप बॉक्स में Apps सेक्शन से JioPC ऐप ओपन करें, Get Started विकल्प चुनें, फिर माउस और कीबोर्ड को कनेक्ट करें। इसके बाद अपने जियोफाइबर या एयरफाइबर से जुड़े मोबाइल नंबर से लॉगइन करें। इसके बाद आप अपने वर्चुअल डेस्कटॉप का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
किसके लिए है यह सेवा उपयोगी
JioPC खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो महंगे कंप्यूटर नहीं खरीद सकते है, लेकिन डिजिटल कामकाज करना चाहते हैं। यह सेवा छात्रों, छोटे व्यवसायों और ग्रामीण इलाकों में रहने वालों के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है। यह जियो की डिजिटल इंडिया मुहिम को भी मजबूती देता है।
JioPC एक आधुनिक, सुरक्षित और सस्ता कंप्यूटिंग विकल्प है, जो इंटरनेट कनेक्शन और जियो सेट-टॉप बॉक्स के साथ चलता है। अगर आप एक वर्चुअल डेस्कटॉप की तलाश में हैं, तो यह सेवा निश्चित रूप से आपके लिए एक स्मार्ट विकल्प हो सकती है।