इंडिगो फ्लाइटें रद्द, रेलवे मैदान में…. 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़ें, साबरमती- दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने किया ऐलान

Authored By: Nishant Singh

Published On: Saturday, December 6, 2025

Last Updated On: Saturday, December 6, 2025

Indigo Flights Cancelled के बीच रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़ने और साबरमती - दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
Indigo Flights Cancelled के बीच रेलवे ने 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़ने और साबरमती - दिल्ली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

इंडिगो फ्लाइट्स के लगातार रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें अचानक बढ़ गईं, लेकिन इसी अफरा-तफरी के बीच रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए राहत का रास्ता खोल दिया. 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़ने से लेकर साबरमती-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने तक, रेलवे ने देशभर में यात्रा को फिर पटरी पर ला दिया है. यह व्यवस्था भीड़, चिंता और अचानक बढ़ी मांग- तीनों का समाधान बनकर सामने आई है.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Saturday, December 6, 2025

Indigo Flights Cancelled: देशभर में अचानक इंडिगो फ्लाइट्स के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी. अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े रूट्स पर लोग वैकल्पिक सफर ढूंढते रह गए. ठीक इसी समय रेलवे आगे आया और यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए बड़े स्तर पर फैसले लिए. रेलवे ने एक साथ 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ने के साथ-साथ कई स्पेशल ट्रेन सेवाओं की घोषणा कर दी. इससे ना केवल सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि अचानक बनाए गए ट्रैवल प्लान भी प्रभावित नहीं होंगे.

साबरमती – दिल्ली स्पेशल ट्रेन: भीड़ का सबसे बड़ा समाधान

अहमदाबाद से दिल्ली तक रोजाना हजारों यात्रियों का आवागमन होता है. लेकिन फ्लाइट्स रद्द होने के कारण यह रूट सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ. इस बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने ‘ट्रेन ऑन डिमांड’ योजना के तहत साबरमती-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है.

यह स्पेशल सेवा चार फेरों के लिए चलाई जा रही है और इसका संचालन विशेष किराए पर किया जाएगा. यह कदम उन लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है जिन्हें अचानक यात्रा करनी पड़ रही है.

टाइमिंग और सफर का पूरा शेड्यूल

ट्रेन संख्या 09497 – साबरमती से दिल्ली

यह ट्रेन 7 और 9 दिसंबर 2025 को रात 10.55 बजे साबरमती से रवाना होगी और अगले दिन 3.15 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. यानी कुल लगभग 16 घंटे 20 मिनट का सफर.

ट्रेन संख्या 09498 – दिल्ली से साबरमती

यह स्पेशल ट्रेन 8 और 10 दिसंबर 2025 को रात 9 बजे दिल्ली जंक्शन से चलेगी और अगले दिन 12.20 बजे साबरमती पहुंचेगी. दिल्ली से साबरमती का सफर लगभग 15 घंटे 20 मिनट में पूरा होगा.

किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी?

महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट, दोनों दिशाओं में सभी इन महत्वपूर्ण जगहों पर ठहराव मिलेगा. इस स्पेशल ट्रेन में फिलहाल AC 3-टियर कोच लगाए गए हैं ताकि लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिल सके.

बुकिंग शुरू – यात्रा आसान

इस विशेष ट्रेन की बुकिंग 6 दिसंबर 2025 से पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है. रेलवे ने रूट, समय और कोच से जुड़ी विस्तृत जानकारी अपनी ऑफिशियल इंक्वायरी पोर्टल पर उपलब्ध कराई है. इससे यात्रियों को अंतिम समय में टिकट बुक कराने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी.

देशभर में 37 ट्रेनों में जोड़े गए 116 कोच

फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से देशभर में ट्रेन टिकटों की मांग अचानक कई गुना बढ़ गई. इसी वजह से भारतीय रेलवे ने 37 प्रीमियम ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़ दिए.

सबसे ज्यादा कोच – साउदर्न रेलवे ने जोड़े

साउदर्न रेलवे ने अकेले 18 ट्रेनों में अतिरिक्त चेयर कार और स्लीपर कोच लगाए हैं. 6 दिसंबर 2025 से शुरू हुई ये व्यवस्था दक्षिण भारत की भीड़भाड़ वाले रूट्स पर राहत देगी.

नॉर्दर्न रेलवे दूसरे स्थान पर

नॉर्दर्न रेलवे ने 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़कर सीट क्षमता में सुधार किया है. इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और आसपास के रूट्स पर बढ़ते दबाव को नियंत्रित किया जाएगा.

वेस्टर्न रेलवे की भी तैयारी पूरी

वेस्टर्न रेलवे ने चार हाई-डिमांड ट्रेनों में AC कोच जोड़कर मुंबई-दिल्ली और गुजरात रूट्स की क्षमता बढ़ाई है. यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण यह कदम बेहद आवश्यक माना गया.

पूर्व, पूर्वोत्तर और तटीय क्षेत्रों में भी सुधार

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने राजेंद्र नगर-नई दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेन में 6 से 10 दिसंबर के बीच अतिरिक्त 2AC कोच लगाए हैं. इसी तरह ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भुवनेश्वर-दिल्ली मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में भी 2AC कोच जोड़कर ओडिशा से राजधानी की कनेक्टिविटी मजबूत की है. ईस्टर्न रेलवे ने 7 और 8 दिसंबर को छह ट्रिप्स में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़े हैं ताकि उत्सव और यात्रा सीजन के दौरान भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने भी दो ट्रेनों में 8-8 ट्रिप्स तक 3AC और स्लीपर कोच बढ़ाकर पूर्वोत्तर यात्रियों को राहत दी है.

रेलवे चलाएगा चार स्पेशल ट्रेनें भी

कोच बढ़ोतरी के अलावा रेलवे चार अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. इनमें शामिल हैं:

  • गोरखपुर- आनंद विहार स्पेशल,
  • नई दिल्ली- तुषार महाजन वंदे भारत स्पेशल,
  • नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल,
  • हजरत निजामुद्दीन- तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट स्पेशल.

इन ट्रेनों का संचालन 6 से 9 दिसंबर के बीच किया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी भी रूट पर परेशानी ना हो.

यह भी पढ़ें :- Indigo Blues: आखिर क्यों भारत में हर एयरलाइन डूब जाती है? जानें क्यों नहीं टिक पाती कोई कंपनी?

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य लाइफस्टाइल खबरें