Weather Forecast
Kaisa Rahega Kal Ka Mausam 24 July 2025: अगले कुछ दिनों तक देशभर में देखने को मिलेगा मॉनसून का तेवर, जानिये कहां-कहां होगी बारिश
Kaisa Rahega Kal Ka Mausam 24 July 2025: अगले कुछ दिनों तक देशभर में देखने को मिलेगा मॉनसून का तेवर, जानिये कहां-कहां होगी बारिश
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, July 23, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025
Kal Ka Mausam Thursday 24 July 2025: फिलहाल दिल्ली, यूपी और बिहार से लेकर राजस्थान तक मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025
Weather Forecast Tursday 24 july 2025 : दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक देशभर में मॉनसून पूरे तेवर में है. पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भी ठीकठाक बारिश हो रही है. पहाड़ों राज्यों में बारिश, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं ने अब तक 100 से अधिक लोगों की जान ले ली है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार (24 जुलाई) को बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जोरदार बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से पहाड़ों पर यातयात लगातार प्रभावित हो रहा है.
बिहार: दर्जनभर जिलों में होगी तेज बारिश
बिहार में बारिश का दौर थमा तो नहीं, लेकिन रफ्तार जरूरी धीमी हुई है. इस बीच IMD के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि लखीसराय, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया, बेगूसराय, किशनगंज, जमुई, गया, जहानाबाद, नवादा, बांका और भागलपुर में तेज बारिश हो सकती है.
दिल्ली (Delhi) में कल का मौसम कैसा रहेगा? दिल्ली: अगले 3 दिन होगी तेज बारिश
दिल्ली में आज का मौसम : दिल्ली में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश ने ना केवल उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई है बल्कि मौसम भी सुहाना हो गया है. दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार की तेज़ बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 25 जुलाई से 27 जुलाई तक हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं. 26 जुलाई तक बादल छाए रहने और मूसलाधार बारिश की संभावना है.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में कल का मौसम कैसा रहेगा? एनसीआर : बारिश के चलते अलर्ट जारी
एनसीआर में आज का मौसम: एनसीआर के शहरों में बुधवार को सुबह ठीकठाक बारिश हुई. वहीं, अगले छह दिनों के दौरान मौसम विभाग ने इसी तरह से मौसम सुहावना रहने की संभावना जताई है. एनसीआर के शहरों में बुधवार को औसतन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान है.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में कल का मौसम कैसा रहेगा? Uttar Pradesh: 13 जिलों में होगी तेज बारिश
उतर प्रदेश में आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में फिलहाल मॉनसून हल्का हुआ है. बावजूद इसके मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार, गुरुवार (24 जुलाई) को 13 जिलों प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया और सोनभद्र में भारी बारिश का अलर्ट है. लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की गई है, क्योंकिकई जिलों में तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में कल का मौसम कैसा रहेगा? उत्तराखंड: अधिकांश जिलों में होगी बारिश
उत्तराखंड में आज का मौसम: देश के पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में 28 जुलाई तक रोजाना झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों में भूस्खलन का खतरा बढ़ने का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में कल का मौसम कैसा रहेगा? हरियाणा : होगी तेज बारिश, येलो अलर्ट जारी
हरियाणा में आज का मौसम: मॉनसून ने हरियाणा में एक बार फिर तेजी पकड़ ली है. IMD के अनुसार, मॉनसून टर्फ के हरियाणा में सक्रिय होने के बाद राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी, 24, 26, 27 और 28 जुलाई को लेकर बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में कल का मौसम कैसा रहेगा? हिमाचल प्रदेश : 27 जुलाई तक होगी तेज बारिश
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: हिमाचल प्रदेश में 24 और 25 जुलाई को बारिश से थोड़ी राहत रहेगी, लेकिन भूस्खलन का खतरा कायम रहेगा. वहीं, 26 से 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में कल का मौसम कैसा रहेगा? पंजाब: लुधियाना में होगी तेज बारिश
पंजाब में आज का मौसम : पंजाब के कई जिलों में मंगलवार को भी सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, बारिश का यह दौर बुधवार को भी जारी रहा. IMD के मुताबिक, 24 जुलाई को खासतौर से लुधियाना और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में कल का मौसम कैसा रहेगा? राजस्थान: मध्यम स्तर की बारिश होगी
राजस्थान में आज का मौसम : 24 से 26 जुलाई तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की एवं मध्यम बारिश होने का अनुमान है. मौसम केन्द्र के अनुसार 27 जुलाई से कई हिस्सों में भारी बारिश शुरू होगी. इसके साथ ही बारिश का यह सिलसिला 30 जुलाई तक चलेगा. राजस्थान के कई इलाकों में 24-26 जुलाई को भी बारिश की संभावना जताई है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कल का मौसम कैसा रहेगा? J&K : आने वाले दिनों में भी बारिश का अनुमान
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : जम्मू-कश्मीर में बारिश का सिलसिला जारी है. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए मलबे के भूस्खलन (मडस्लाइड) ने बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है. इससे यात्रियोें को परेशानी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर नदियों और नालों में जलस्तर काफी बढ़ गया है, लेकिन फिलहाल बाढ़ का कोई बड़ा खतरा नहीं है.