panchayat : चुनाव के चक्‍कर में किसकी होगी पिटाई? कौन जीतेगा और किसे मिलेगा मात, जानने के लिए नोट करें रिलीज डेट

panchayat : चुनाव के चक्‍कर में किसकी होगी पिटाई? कौन जीतेगा और किसे मिलेगा मात, जानने के लिए नोट करें रिलीज डेट

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, June 11, 2025

Last Updated On: Wednesday, June 11, 2025

panchayat : चुनाव के चक्‍कर में किसकी होगी पिटाई? कौन जीतेगा और किसे मिलेगा मात, जानने के लिए नोट करें रिलीज डेट
panchayat : चुनाव के चक्‍कर में किसकी होगी पिटाई? कौन जीतेगा और किसे मिलेगा मात, जानने के लिए नोट करें रिलीज डेट

panchayat season 4 release date and time: 'पंचायत सीज़न 4' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि कब यह स्ट्रीम होगा.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Wednesday, June 11, 2025

panchayat season 4 release date and time: ग्रामीण परिवेश, संस्कृति, बोली और राजनीति में रुचि रखने के साथ मनोरंजन भी चाहते हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है. पंचायत सीज़न 4′ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल भी मचा रहा है. कुछ ही घंटों में ट्रेलर को कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. करीब 2 मिनट 38 सेकेंड के इस ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ‘पंचायत 4’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे फुलेरा गांव इस बार चुनावी घमासान का मैदान बनने वाला है, जहां आमने-सामने मंजू देवी और क्रांति देवी हैं, क्योंकि यह सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित है.

कब स्ट्रीम होगा पंचायत सीजन 4

पूर्व में मेकर्स ने जानकारी दी थी कि ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई को रिलीज हो रहा है, लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है. 24 जून से प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है, जिसमें ह्यूमर, इमोशन और नई टक्कर के साथ पंचायत सीज़न 4 फुलेरा की कहानी का एक और यादगार चैप्टर. इस बार भी ‘पंचायत’ को प्रड्यूस किया है ‘द वायरल फीवर’ TVF ने. इस सीजन को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने मिलकर बनाया है और स्क्रिप्ट लिखी है चंदन कुमार ने. यहां पर बता दें कि दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्शन संभाला है. इस पर भी बहुत अच्छा डायरेक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा.

फुलेरा में होगा चुनावी घमासान

पंचायत सीजन को रोचक बनाने के लिए मेकर्स ने फुलेरा में चुनाव की एंट्री करा दी है. इसमें विधायक भी एक गुट के साथ आ गए हैं. ऐसे में चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. फुलेरा में हो रहे पंचायत के चुनावी मैदान में मुकाबला मंजू देवी और टीम क्रांति देवी की बीच है. दोनों ही गुट पंचायत चुनाव में आमने-सामने हैं. इस चुनावी मैदान में लड़ाई-झगड़े की नौबत तक आ जाती है और बीच में सचिव जी पिट जाते हैं. ऐसे भारत के गांव में अक्सर होता है. ट्रेलर से पता चलता है कि इन सबके बीच रिंकी और सचिव जी की दोस्ती भी गहरी होती दिख रही है. यहां नहीं दुर्गेश तो समोसे की चटनी तक पर दावा ठोकने से बाज नहीं आ रहे हैं.

नजर आएंगे कौन से कलाकार

पंचायत सीजन 4 में एक बार फिर जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि नीना गुप्ता और सुनीता राजवार को इस बार एक्टिंग का अधिक मौका दिया गया है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें