Elon Musk’s Citizenship : क्या कनाडा एलन मस्क की नागरिकता छीन लेगा?

Elon Musk’s Citizenship : क्या कनाडा एलन मस्क की नागरिकता छीन लेगा?

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Thursday, February 27, 2025

Updated On: Thursday, February 27, 2025

Elon Musk की नागरिकता पर संकट, क्या कनाडा छीन सकता है?
Elon Musk की नागरिकता पर संकट, क्या कनाडा छीन सकता है?

एलन मस्क मूलतः दक्षिण अफ्रीका के निवासी हैं. इनके पिता एरोल मस्क दक्षिण अफ्रीकी और मां मेई मस्क कनाडाई हैं. वर्तमान में इनके पास तीन देशों की नागरिकता है. मस्क दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका के नागरिक हैं.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Updated On: Thursday, February 27, 2025

हाईलाइट

  • कनाडा में उद्योगपति एलन मस्क पर देश की संप्रभुता को कमजोर करने का आरोप लगा है.
  • इन पर है कि मस्क ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए धन और शक्ति का इस्तेमाल किया.
  • वर्तमान में एलन मस्क के पास दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और कनाडा की नागरिकता है.

Elon Musk Citizenship: टेस्ला, स्पेसएक्स, ट्वीटर, न्यूरालिंक जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क की कनाडाई नागरिकता खतरे में है. उनकी कनाडा की नागरिकता और पासपोर्ट रद्द करने के लिए देश के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में एक याचिका लाई गई है. इस याचिका में इन पर आरोप लगाया गया है कि कनाडा की संप्रभुता को मिटाने का प्रयास कर रही, एक विदेशी सरकार के साथ मस्क का गठबंधन है. जानकारी के मुताबिक कल (26 फरवरी) दोपहर तक कुल 2,81,037 कनाडाई नागरिकों और निवासियों ने इस याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं.

20 फरवरी को लाई गई याचिका

मस्क की कनाडाई नागरिकता को खत्म करने वाली इस याचिका को 20 फरवरी को लाया गया था. 20 फरवरी को ब्रिटिश कोलंबिया के लेखक क्वालिया रीड ने इसे लाया है. बताया जाता है कि न्यू डेमोक्रेट संसदीय सदस्य और मस्क के प्रखर आलोचक चार्ली एंगस ने इस याचिका को प्रायोजित किया है. याचिका प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को संबोधित है. 20 जून के बाद इस पर सुनवाई और कार्यवाही होगी.

क्या कहा गया है याचिका में

याचिका में कहा गया है कि अब मस्क एक विदेशी सरकार का सदस्य बन गया है. वह कनाडा की संप्रभुता को मिटाने का प्रयास कर रही है. याचिका में उक्त देश के नाम का जिक्र नहीं है. लेकिन संभवतः वह अमेरिका है. कुछ दिन पहले मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखी थी. हालांकि उसे अब हटा लिया गया था. उक्त पोस्ट में मस्क ने याचिका का जवाब दिया था. उसमें उन्होंने लिखा था, ‘कनाडा एक वास्तविक देश नहीं है.’ कनाडा किसी व्यक्ति की नागरिकता तभी रद्द कर सकता है, जब वह धोखाधड़ी करता है, खुद को गलत तरीके से पेश करता है या आव्रजन या नागरिकता आवेदन पर जानकारी छुपाता है.

अमेरिका-कनाडा तनाव के बीच आया यह मामला

पिछले कुछ समय से अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव बढ़ रहा है. खासकर ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार सुझाव दिया है कि पड़ोसी देश (कनाडा) 51वां अमेरिकी राज्य बन सकता है. साथ ही कई आयातों पर टैरिफ लगाने की धमकी भी दी. पिछले महीने मस्क ने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ‘कनाडा का गवर्नर’ कहा था. तभी ट्रूडो ने ट्रंप के सुझाव को नकारते हुए कहा था कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि उनका देश अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.

तीन देशों के नागरिक हैं मस्क

मस्क वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका और कनाडा के साथ अमेरिका के भी नागरिक हैं. दक्षिण अफ्रीका में उनका जन्म हुआ था, उनके पिता दक्षिण अफ़्रीकी हैं, इसलिए वे दक्षिण अफ्रीका के मूल नागरिक हैं. उनकी मां कनाडा की हैं. उच्च शिक्षा के लिए वे अपनी मां के पास कनाडा आ गए थे. यहां प्रवास के बाद 1989 में अपनी मां के माध्यम से इन्होंने कनाडा की नागरिकता प्राप्त की.

2002 में बने अमेरिकी नागरिक

वे 1995 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए 1995 में कैलिफोर्निया चले गए. तब से वे अमेरिका के होकर रह गए. पढाई के बाद इन्होंने अमेरिका में ही अपनी कंपनी बनाई. इसके बाद वर्ष 2002 में एलन मस्क ने अमेरिका की नागरिकता के लिए आवेदन किया था, जो उन्हें तत्काल मिल गया.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें