आसिम मुनीर की जामनगर को लेकर गीदड़भभकी, जानें क्या है RIL के रिफाइनरी की खूबी
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, August 12, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 12, 2025
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले जामनगर रिफाइनरी (RIL Jamnagar refinery) पर हमले की गीदड़भभकी दी है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, August 12, 2025
Asim Munir on Jamnagar RIL refinery: पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले जामनगर रिफाइनरी (RIL Jamnagar refinery) पर हमले की गीदड़भभकी दी है. मुनीर ने कहा कि अब अगर भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच जंग हुई तो पाकिस्तान जामनगर रिफाइनरी को निशाना बनाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से खार खाए पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी लगातार उल जुलूल बयान देते रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने इंडस रिवर डैम को भी निशाना बनाने की धमकी दी थी.
जाहिर है कि भारत ऐसी किसी धमकी से डरता नहीं है और भारतीय सेना पाकिस्तान के ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार रहती है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए और उसे काफी नुकसान पहुंचा था. आगे भी किसी भी जंग की स्थिति में पाकिस्तान भारत के किसी प्रतिष्ठान को नुकसान पहुंचाने की सोचेगा भी तो उसके ज्यादातार प्रतिष्ठान बर्बाद हो जाएंगे. इसलिए यह महज पाकिस्तानी सेना अध्यक्ष की गीदड़भभकी ही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसारअमेरिका के फ्लोरिडा के टैम्पा में आयोजित एक कार्यक्रम में मुनीर ने यह चेतावनी दी. एक सोशल मीडिया पोस्ट में कुरान की आयतों के साथ मुकेश अंबानी की तस्वीर लगाई गई थी. मुनीर ने इसका हवाला देते हुए कहा कि वह भी इस तरह के विचार का समर्थन करते हैं कि अगली बार निशाना मुकेश अंबानी के प्रतिष्ठानों को बनाया जाएगा.
आइए जानते हैं कि जामनगर रिफाइनरी की खूबी क्या है और यह रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा भारत के लिए क्यों अहम है.
जामनगर रिफाइनरी की खूबी
- रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी दुनिया की सबसे बड़ी सिंगल साइट रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स है. गुजरात के जामनगर में स्थित इस परिसर में फ्लुडाइज्ड कैटेलिटिक क्रैकर, कोकर, एल्किनेशन, पैराक्सीलीन, पॉलीप्रोपिलीन, रिफाइनरी ऑफ गैस क्रैकर और पेटकोक गैसीफिकेशन प्लांट हैं. इसमें दुनिया भर में उत्पादित 216 अलग-अलग ग्रेड के क्रूड ऑयल की प्रोसेसिंग की जाती है. इसकी क्षमता हर दिन 14 लाख बैरल क्रूड ऑयल के प्रोसेसिंग की है.
- इस रिफाइनरी की शुरुआत 14 जुलाई 1999 को हुई थी. यह पूरा कॉम्प्लेक्स 7,500 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैला हुआ है और इसके भीतर ही ढाई हजार से ज्यादा कर्मचारियों के लिए मकान बने हुए हैं. कहा जाता है कि इस रिफाइनरी में इतने पाइप लगे हुए हैं कि यदि सभी को जोड़ दिया जाए तो वे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पहुंच जाएंगे.
- जामनगर रिफाइनरी से कच्चे तेल की प्रोसेसिंग के बाद पेट्रोल-डीजल, केरोसीन, जेट ईंधन की बिक्री होती है. इस रिफाइनरी से लिक्विफाइड नेचुरल गैस यानी एनएनजी और कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी का भी उत्पादन किया जाता है. यह भारत की ऊर्जा आवश्यकताओं के साथ ही वैश्विक बाजार के लिए भी बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें:- इराक और ईरान के बीच सीमा सुरक्षा पर हुआ समझौता, साझेदारी को मजबूत करने पर दिया जोर