नीली स्याही से कश्मीर लिख रहा बदलाव की कहानी

नीली स्याही से कश्मीर लिख रहा बदलाव की कहानी

today voting in 7 district in jammu kashmir
today voting in 7 district in jammu kashmir

कश्मीर, जो दशकों तक संघर्ष, अस्थिरता और आतंकवाद की मार झेलता रहा, आज नीली स्याही से एक नई कहानी लिख रहा है। आज जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में मतदान चल रहा है। जिस प्रकार से लोगों की इसमें सक्रिय भागीदारी दिख रही है, वह काबिलेतारीफ है।

असल में, यह कहानी बदलाव की है, उम्मीद की है, और उन सपनों की है जिन्हें पूरा करने के लिए एक नई शुरुआत की जा रही है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अगुवाई में यहां जो उम्मीद जगाई है, जनता उस उम्मीद से ही आज मतदान करने के लिए तमाम मतदान केंद्रों पर लाइनों में लगे हुए हैं। जहां पहले बारूद की गंध और गोलियों की आवाज़ गूंजती थी, आज वहां बेहतर शिक्षा, रोजगार, और विकास के लिए ईवीएम के बीप की आवाज़ सुनाई दे रही है।

चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 41.17% मतदान हुआ

  • अनंतनाग-37.90%
  • डोडा-50.81%
  • किश्तवाड़-56.86%
  • कुलगाम-39.91%
  • पुलवामा-29.84%
  • रामबन-49.68%
  • शोपियां-38.72%

आज जनता भारत के लोकतंत्र पर विश्वास कर रही

भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ (Tarun Chugh) ने कहा, “…यह प्रधानमंत्री मोदी की विकास व विश्वास के विजन की जीत है…जहां उन्होंने विकास किया है वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता का विश्वास जीता है…भारी पोलिंग यह बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी की जो सबका साथ, सबका विकास की सोच थी वो पूरी हुई है। आज जनता भारत के लोकतंत्र पर विश्वास कर रही है..

सबके अपने अपने दावे

रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर (Rakesh Thakur) ने कहा, “मैंने मतदान किया है। धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सिर्फ विकास के काम हो रहे हैं और चुनाव में उन्हीं विकास के कार्यों को लेकर हम लोगों के बीच में गए…जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी

किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार (Shagun Parihar) ने कहा कि पीडीपी उम्मीदवार यहां आए और कहा कि यह लड़की पीड़ित कार्ड खेल रही है और सहानुभूति पाने की कोशिश कर रही है। मुझे बुरा लगा। मैंने कहा कि मैं विक्टिम कार्ड क्यों खेलूंगी और कहा कि आपने मुझे विक्टिम बनाया है। उन्होंने मुझे धक्का देने की कोशिश की। पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता उस जगह घुस गए जहां वोटिंग हो रही थी।

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें