ब्यूटीफुल मावरा होकेन के ब्लाउज डिजाइंस पर फिदा हुईं लाखों युवतियां, ट्राई करेंगी तो आप भी लगेंगी स्टाइलिश
ब्यूटीफुल मावरा होकेन के ब्लाउज डिजाइंस पर फिदा हुईं लाखों युवतियां, ट्राई करेंगी तो आप भी लगेंगी स्टाइलिश
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, February 6, 2025
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Mawra Hocane Blouse Design : मावरा होकेन की तरह ड्रेसिंग सेंस चाहती हैं तो उनके ब्लाउज डिजाइन को रीक्रिएट करके स्टाइलिश, ट्रेंडी और एलिगेंट लुक और डिजाइन पा सकती हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Mawra Hocane Blouse Design : शुभ मुहूर्त के हिसाब से भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. युवतियां लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड की ड्रेस पहनकर ही शादी करना चाहती हैं. शादी के दौरान लहंगा तो इसके बाद साड़ी में दुल्हन बहुत खूबसूरत लगती हैं. अगर साड़ी के साथ मैचिंग और ट्रेंडी ब्लाउज भी मिल जाए तो क्या कहने? हाल ही में पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Pakistan Actress Mawra Hocane) ने निकाह किया है. मावरा होकेन का निकाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस अमीर गिलानी के साथ धूमधाम से हुआ. शादी के फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. उनकी ड्रेसिंग सेंस की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. लहंगे के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के ब्लाउज डिजाइन अचानक चर्चा में हैं.
हैवी जरकन ब्लाउज पहनें लहंगे पर
खूबसूरत मावरा होकेन ने हैवी लहंगा पहना है, लेकिन आप चाहें तो हल्का भी ट्राई कर सकती हैं. लहंगे पर हैवी के साथ-साथ एलिगेंट ब्लाउज (Blouse Design) पहनना चाहती हैं तो आपको पेस्टल कलर के फ्लेयर लहंगे चुनने होंगे. ध्यान रखें कि उन पर जरकन वर्क किया हुआ हो. ऐसे में आप हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं. यह आपकी खूबसूरती को निखार देगा. इसके अलावा कंट्रास्ट में आइस ब्लू कलर की चुन्नी कैरी करें तो आपका लुक एलिगेंट लगेगा. यकीन मानिये शादी-समारोह में मौजूद युवक आप पर फिदा हो जाएंगे.
बोट नेक में शेप का ब्लाउज करें ट्राई (Boat neck shaped blouse)
शादी फंक्शन में जाने के लिए सोबर और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती तो रेड या मेहरून कलर की प्लेन साड़ी पर सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं. इसे बोट नेक में शेप में बनवाएं. आपकी मर्जी हो तो पीछे से बैकलेस डिजाइन दें. इस डिजाइन का ब्लाउड कैरी करने पर साड़ी में आपको एलिगेंट और ग्लैमरस लुक मिलेगा.
सिल्क साड़ी के साथ कैरी करें वेलवेट ब्लाउज

mawra marriage
साड़ी हो या फिर लहंगा वेलवेट ब्लाउज (Velvet Blouse) इन दिनों खूब चलन में हैं. यह हर तरह की युवतियों पर फबता-जंचता है. फैशन इंडस्ट्री से जुड़े डिजाइनर्स का कहना है कि किसी भी युवती को साड़ी या लहंगे के साथ वेलवेट ब्लाउज काफी रिच और एलिगेंट लुक देगा. आप भी किसी फंक्शन में जाने वाली हैं तो मावरा होकेन की तरह मेहरून कलर का ब्लाउज बनवा सकती हैं, जो आप गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी के साथ कंट्रास्ट में पहनें. इस लुक में आप बहुत खूबसूरत लगेंगीं. आपकी इच्छा हो तो वेलवेट फैब्रिक में इस ब्लाउज को प्रिंसेस कट डिजाइन में क्रिएट करवा लें. इसमें लूज पैटर्न की बेल स्लीव्स लगवाएं तो यह युवतियों के लुक को एन्हांस करने का काम करेगा.
ट्रांसपेरेंट मोनोक्रोम ब्लाउज (transparent monochrome blouse)
ट्रांसपेरेंट मोनोक्रोम ब्लाउज के साथ मावरा होकेन की तरह साड़ी लुक में आप भी खूबसूरत लग सकती हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ब्लू बेस में व्हाइट पोल्का डॉट वाली फ्रिल साड़ी कैरी की है, इसमें वह कितनी खूबसूरत लग रही हैं. मावरा ने सेम फैब्रिक का फुल स्लीव्स ब्लाउज (full sleeves fabric blouse) बनवाया है. इसमें शोल्डर और स्लीव्स पोर्शन ट्रांसपेरेंट (transparent monochrome blouse) है, जो उन पर खूब जंच रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की जानी-मानी अदाकारा मावरा होकेन बतौर एक्ट्रेस ‘सनम तेरी कसम’ फिल्म में काम कर चुकी हैं. फिलहाल पाकिस्तान में रह रहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के ब्लाउज डिजाइन चर्चा में हैं. वह अक्सर अपने फेशन और ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Blouse Design: आप भी करेंगी आलिया भट्ट के इन ब्लाउज डिजाइन को कैरी तो शादी-पार्टी में आप पर ही जाएगा सबका
यह भी पढ़ें: Neehar Sachdeva कौन हैं, शादी के चंद घंटों के बाद ही जिन्हें गूगल पर सर्च करने लगे करोड़ों लोग
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।