Surajkund Mela 2025 के लिए घर बैठे कैसे बुक करें टिकट, यहां जानिए जगह, टाइमिंग, टिकट की कीमत समेत अन्य डिटेल
Surajkund Mela 2025 के लिए घर बैठे कैसे बुक करें टिकट, यहां जानिए जगह, टाइमिंग, टिकट की कीमत समेत अन्य डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, February 7, 2025
Updated On: Friday, February 7, 2025
Surajkund Mela 2025 : 38वें सूरजकुंड मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेला 7 फरवरी से शुरू हो चुका है. मेट्रो स्टेशनों और DMRC ऐप के तहत टिकट बुकिंग की सुविधा की है. इसके अलावा मेले की वेबसाइट से भी लोग टिकट बुक कर सकते हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, February 7, 2025
Surajkund Mela 2025 : कला और संस्कृति के लिहाज से मशहूर सूरजकुंड मेला (Surajkund Mela 2025) की शुरुआत हो चुकी है. यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा. यह भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बड़े क्राफ्ट मेले में शुमार है. हरियाणा के फरीदाबाद में 23 फरवरी तक आयोजित यह सूरजकुंड मेला प्राधिकरण, हरियाणा पर्यटन द्वारा केंद्र पर्यटन मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सहयोग से हो रहा है. आप कहां से टिकट ले सकेंगे? कैसे जा सकेंगे? और क्या-क्या खरीद सकेंगे ? इस स्टोरी में हम बताएंगे इस मेले के बारे में सारी जानकारी.
सूरजकुंड मेला 2025 में एंट्री के लिए टिकट प्राइस (Surajkund Mela 2025 Ticket price)
देश की राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में आयोजित इस साल मेले में सामान्य दिनों (सोमवार से शुक्रवार) के दौरान विजिट करना अधिक किफायती होता है. इस मेले में एंट्री पाने के लिए सोमवार से शुक्रवार के बीच 120 रुपये चुकाने होंगे, जबकि स्कूली और कॉलेज छात्र-छात्राओं को टिकट के दाम में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. जहां तक छूट की बात है तो मेला प्रबंधन सैनिकों, सीनियर सिटिजन और दिव्यांगों को भी टिकट के दाम में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट (Discount on ticket price) देता है. ऐसे में इन्हें एंट्री टिकट सिर्फ 120 रुपये की जगह सिर्फ 60 रुपये में मिल जाएगी. इसके अलावा, वीकेंड पर मेला घूमना थोड़ा महंगा है. शनिवार और रविवार को इस मेले में एंट्री के लिए 180 रुपये चुकाने होंगे.
कैसे ले सकेंगे टिकट पर डिस्काउंट (Discount on ticket price)
सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज के छात्रों को टिकट में पूरे 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसी तरह सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों और सैनिकों को भी टिकट में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी. इन्हें 120 रुपये की टिकट सिर्फ मात्र 60 रुपये में मिलेगी, लेकिन छात्रों को अपना स्कूल और कॉलेज आईडी दिखाना है. इसी तरह सैनिकों को भी अपना आईडी कार्ड मांगने पर दिखाना होगा.
सूरजकुंड मेला का समय (Surajkund Mela 2025 Timing)
सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक यहां पर घूमा-फिरा जा सकेगा. यहां पर विजिट करने के दौरान लोग पारंपरिक सजावट का सामान और कपड़ों के अलावा लकड़ी के खिलौने, आभूषण, साज-सजावट का सामान भी खरीद सकते हैं. यहां पर खाने की भी अच्छी व्यवस्था है. ऐसे में शॉपिंग भी कर सकते हैं और विभिन्न प्रकार के पकवानों का स्वाद भी ले सकते हैं.
कैसे पहुंचे मेला स्थन पर (How to reach Surajkund Mela 2025)
23 फरवरी तक चलने वाले सूरजकुंड मेला के लिए पड़ोसी जिले गुरुग्राम से सूरजकुंड के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. विजिटर्स को बस इफको चौक, एमजी रोड, घाटा, बंधवाडी, टोल टैक्स और पाली होते हुए सूरजकुंड पहुंचाएगी. सूरजकुंड मेला स्थल का नजदीकी मेट्रो स्टेशन बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन है. वहां से विजिटर्स कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए टैक्सी या ऑटो-रिक्शा ले सकते हैं. यहां मेला की दूरी लगभग 8-10 किलोमीटर दूर है.
कैसे लें टिकट
सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला 23 फरवरी तक चलेगा. आप यहां पर आने से पहले मेले की ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं. टिकट सूरजकुंड मेले की ऑफिशल वेबसाइट https://surajkundmela.co.in/ पर ले सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के मोबाइल ऐप डीएमआरसी मोमेंटम दिल्ली सारथी 2.0 पर भी मेले की ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती है. यहां पर एक बार फिर जान लें कि वीकडेज में 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये की टिकट उपलब्ध रहेगी.
कहां करें गाड़ी पार्क
सूरजकुंड मेला की पार्किंग व्यवस्था भी दिल्ली मेट्रो रेल निगम के पास ही है. अपनी गाड़ी से आने पर विजिटर्स ऑनलाइन पार्किंग फीस दे सकेंगे और फास्टैग से भी पार्किंग फीस दी जा सकेगी. वीआईपी पार्किंग को छोड़कर बाकी सभी 10 पार्किंग को डीएमआरसी मैनेजर करेगा. इसमें एक पार्किंग विशेष रूप से मेले में आने वाली बसों के लिए रिजर्व की गई है. यहां पर स्मार्ट पार्किंग प्रणाली अपनाई जाएगी, जिससे लोगों को कम से कम दिक्कत हो.
यह भी पढ़ें: ब्यूटीफुल मावरा होकेन के ब्लाउज डिजाइंस पर फिदा हुईं लाखों युवतियां, ट्राई करेंगी तो आप भी लगेंगी स्टाइलिश
यह भी पढ़ें : अधिक नमक खाने से होते हैं ये 10 नुकसान, एक दिन में कितना करें सेवन? जान लें WHO की Guidelines
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।