Valentines Day OTT Release: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा वैलेंटाइन डे, लवर के साथ घर पर देखें ये मजेदार फिल्में
Valentines Day OTT Release: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा वैलेंटाइन डे, लवर के साथ घर पर देखें ये मजेदार फिल्में
Authored By: Preeti Pal
Published On: Monday, February 10, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
Valentines Day OTT Release: वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) शुरू हो चुका है. ऐसे में आज हम आपके लिए ओटीटी पर रिलीज हुईं कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने लवर के साथ एजॉय कर सकते हैं.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Monday, February 10, 2025
Valentines Day OTT Release: वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) शुरू हो चुका है. ज्यादातर कपल इस हफ्ते अपने लवर के साथ अच्छा समय बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने की तैयारी में हैं तो आप मूवी नाइट की प्लानिंग कर सकते हैं. इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जोनर की कई फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में हैं. आप अपनी पसंद के हिसाब से घर बैठे पार्टनर के साथ 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर इन फिल्मों का मजा ले सकते हैं. ऐसे में आज आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली नई फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
प्यार टेस्टिंग
वैलेंटाइन डे पर आप लवर के साथ कुछ रोमांटिक देखना चाहते हैं तो zee5 पर एक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम है ‘प्यार टेस्टिंग’. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी अरेंज मैरिज हुई है. ये 14 फरवरी से जी5 पर स्ट्रीम होगी. शिव वर्मा और सप्तराज चक्रवर्ती के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर लीड रोल में हैं.
धूम धाम
रोम कॉम फिल्म ‘धूम धाम’ भी वैलेंटाइन डे पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी लीड रोल में हैं. प्रतीक गांधी, फिल्म में डॉ. वीर के रोल में हैं और यामी एक बिंदास लड़की कोयल के किरदार में. 14 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शादीशुदा कपल की है जो शादी की पहली रात ही मुश्किल में पड़ जाता है. ऋषभ सेठ फिल्म के डायरेक्टर हैं. यामी के पति आदित्य धर ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
कधलिका नेरामिल्लै
नित्या मेनन और रवी मोहन की फिल्म ‘कधलिका नेरामिल्लै’ भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म 11 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो वैलेंटाइन डे पर लवर के साथ देखने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. अगर आप थिएटर में जाकर फिल्म नहीं देखना चाहते तो आप इसे अपने पार्टनर के साथ घर बैठकर देख सकते हैं.
मार्को
उन्नी मुकुंदन की ‘मार्को’ एक हाई एक्शन पैक फिल्म है. ये भी 14 फरवरी को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है. हनीफ अदेनी के डायरेक्शन में बनी ‘मार्को’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं. अब मार्को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।