Special Coverage
Pariksha Pe Charcha 2025: नरेन्द्र मोदी के वो 5 Success Mantra, जो बदल सकते हैं आपका पूरा जीवन
Pariksha Pe Charcha 2025: नरेन्द्र मोदी के वो 5 Success Mantra, जो बदल सकते हैं आपका पूरा जीवन
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 10, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूरे एक घंटे बच्चों के सवालों के जवाब दिए.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 10, 2025
Pariksha Pe Charcha 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के साथ-साथ राज्यों में भी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच सोमवार (10 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने परीक्षा पे चर्चा (PM Modi on Pariksha Pe Charcha) के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को सफलता के टिप्स दिए. पीएम ने दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों से संवाद किया. इस स्टोरी में हम बताएंगे पीएम मोदी द्वारा छात्रों को दिए गए वो मंत्र, जिसके जरिये वो परीक्षा में आसानी से प्रश्न पत्रों का हल कर पाएंगे.
ज्यादा दादागिरी मत करना…
प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा पूरे एक घंटे तक चली. सवाल-जवाल का दौर भी जमकर चला, लेकिन प्रोग्राम के अंत में उन्होंने ऐसा कुछ दिया, जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, कार्यक्रम के समापन के दौरान पीएम ने बच्चों को आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं, साथ ही निकलते-निकलते छात्र-छात्राओं से मजाकिया अंदाज में कहा कि ज्यादा दादागिरी मत करना कि हमारी डायरेक्ट पहचान है.
जीवन बोलना चाहिए, मार्क्स नहीं
परीक्षा में असफल होने पर पीएम ने कहा कि स्कूलों में 30-40 प्रतशित छात्र फेल होते हैं, लेकिन इससे जिंदगी रुक नहीं जाती है. सफल होने का एक उपाय ये होता है कि आप अपने जीवन की जितनी विफलताएं हैं, उसे अपना टीचर बना लें. जीवन सिर्फ परीक्षाएं नहीं हैं. ईश्वर की दी विशेषताओं पर ध्यान दीजिए. फिर कोई नहीं पूछेगा कि 10वीं-12वीं में कितने मार्क्स आए थे. उन्होंने कहा कि जीवन बोलना चाहिए, मार्क्स नहीं.
लें संतुलित आहार
परीक्षा पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी छात्र-छात्राओं से उचित आहार लेने की भी सलाह दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान तनाव को कम करने के लिए सही आहार और नियमित फिजिकल एक्टिविटी बहुत जरूरी है. मानसिक संतुलन बनाए रखना भी सही और पौष्टिक भोजन लेना आवश्यक है.
बच्चों की तुलना अन्य से नहीं करें
छात्र के एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि परीक्षार्थी तनाव होकर में पढ़ाई करें. इसके साथ ही उन्होंने पैरेंट्स को यह सलाह दी कि वे अपने बेटा-बेटी की किसी से तुलना न करें.
दिए लीडरशीप के टिप्स
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा पर चर्चा करते छात्रों का यह सलाह भी दी कि आप सम्मान मांग नहीं सकते, आपको सम्मान कमाना पड़ेगा. इसे पाने के लिए आपको खुद को बदलना होगा. उन्होंने कहा कि लीडरशीप थोपी नहीं जाती, बल्कि लीडर बनने के लिए टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी है. किसी काम में धैर्य बहुत आवश्यक होता है. आपको अपने साथियों के लिए मौजूद रहना होता है, जिससे उनका विश्वास बढ़ता है.