Tech News
JioHotstar Subscription Plans: जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत और बेनिफिट्स
JioHotstar Subscription Plans: जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत और बेनिफिट्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, February 15, 2025
Updated On: Saturday, February 15, 2025
बेसिक सब्सक्रिप्शन के रूप में JioHotstar मोबाइल प्लान आता है, जिसकी कीमत तीन महीने के लिए 149 रुपये है। इस प्लान का वार्षिक वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 499 रुपये प्रति वर्ष है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, February 15, 2025
भारत के OTT इंडस्ट्री का सबसे बड़ा विलय अब हो चुका है। JioCinema और Disney+ Hotstar ने मिलकर एक नया OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar बनाया है। यह प्लेटफॉर्म दोनों स्ट्रीमिंग सेवाओं की वेब सीरीज और फिल्मों की लंबी रेंज प्रदान करता है। खास बात यह है कि JioHotstar अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान्स के साथ आता है, जिससे यूजर्स को बेहतरीन व्यूइंग अनुभव मिलेगा। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म पर एक फ्री टियर भी उपलब्ध है। यदि आप JioHotstar के नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम सभी प्लान्स, उनकी कीमत, बेनिफिट्स की डिटेल्स साझा कर रहे हैं।
JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान्स की लिस्ट
JioHotstar फिलहाल अपने यूजर्स को तीन पेड सब्सक्रिप्शन प्लान्स प्रदान कर रहा है। आइए जानते हैं डिटेलः
JioHotstar मोबाइल प्लान
बेसिक सब्सक्रिप्शन के रूप में JioHotstar मोबाइल प्लान आता है, जिसकी कीमत तीन महीने के लिए 149 रुपये है। इस प्लान का वार्षिक वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 499 रुपये प्रति वर्ष है। यह एड-सपोर्टेड प्लान है, जो यूजर्स को केवल एक मोबाइल डिवाइस पर JioHotstar की सभी कंटेंट देखने की अनुमति देता है। इस प्लान में अधिकतम 720p वीडियो क्वालिटी मिलती है।
JioHotstar सुपर प्लान
JioHotstar सुपर सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत तीन महीने के लिए 299 रुपये है। इसका वार्षिक प्लान 899 रुपये में उपलब्ध है। यह प्लान भी एड-सपोर्टेड है, लेकिन इसमें एक साथ दो डिवाइसेज पर कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है। यह प्लान मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी और अन्य सभी सपोर्टेड प्लेटफॉर्म्स पर काम करता है। यूजर्स इस प्लान के तहत 1080p (Full HD) क्वालिटी में कंटेंट देख सकते हैं।
JioHotstar प्रीमियम प्लान
JioHotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान टॉप-एंड वेरिएंट है, जो मासिक और वार्षिक दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। मासिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये और वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,499 रुपये है। यह प्लान एक साथ चार डिवाइसेज पर कंटेंट स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। सुपर प्लान की तरह यह भी सभी सपोर्टेड प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को बिना विज्ञापनों के (Live कंटेंट को छोड़कर) प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में 4K (2160p) क्वालिटी और Dolby Vision सपोर्ट भी शामिल है।
JioHotstar सब्सक्रिप्शन के बेनिफिट्स
JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान्स यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं प्रदान करते हैं। यूजर्स अनलिमिटेड लाइव स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं, जिसमें क्रिकेट, टेनिस ग्रैंड स्लैम, प्रीमियर लीग और अन्य प्रमुख टूर्नामेंट शामिल हैं। इसके अलावा, यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट भारतीय फिल्में, वेब सीरीज और Hotstar स्पेशल्स भी देख सकते हैं।
JioHotstar के माध्यम से यूजर स्टार सीरियल्स को टेलीविजन प्रीमियर से पहले देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यह प्लेटफॉर्म Disney+ के सभी ओरिजिनल शोज, इंटरनेशनल मूवीज और वेब सीरीज को भी स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। यूजर्स को HBO, Pixar, Star Wars, Peacock, Paramount+, National Geographic जैसी इंटरनेशनल स्टूडियोज की कंटेंट भी देखने को मिलेगी।
FAQs
क्या JioHotstar फ्री में देखा जा सकता है?
JioHotstar ने अपने यूजर्स के लिए एक फ्री-टियर मॉडल भी पेश किया है। हालांकि यह फ्रीमियम मॉडल होगा, जिसका मतलब है कि कंटेंट एड-सपोर्टेड रहेगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फ्री मॉडल में कौन-कौन सी सामग्री उपलब्ध होगी।
क्या JioHotstar के पेड यूजर्स को विज्ञापन देखने पड़ेंगे?
जो ग्राहक मोबाइल और सुपर प्लान्स लेते हैं, उन्हें कंटेंट के दौरान विज्ञापन देखने पड़ सकते हैं। केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को विज्ञापन-मुक्त अनुभव मिलेगा (Live कंटेंट को छोड़कर)। हालांकि यदि कोई ग्राहक बिना विज्ञापन के अनुभव चाहता है, तो वह अपने मौजूदा सब्सक्रिप्शन पर 200 रुपये प्रति वर्ष के ऐड-फ्री ऐड-ऑन को जोड़ सकता है।
क्या JioHotstar फ्री है?
हां, JioHotstar एक फ्री-टियर सेवा भी प्रदान करता है, जिसमें कुछ कंटेंट बिना किसी शुल्क के देखा जा सकता है।
मर्जर के बाद Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का क्या होगा?
आपका Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन अपने आप JioHotstar सब्सक्रिप्शन में बदल जाएगा। यूजर्स को केवल प्लेटफॉर्म में लॉग इन करना होगा ताकि वे अपनी मौजूदा सुविधाओं का लाभ उठा सकें।