Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्रि पर दिखेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा, पहनें ऐसे 5 तरह के खूबसूरत साड़ी-सूट
Mahashivratri Outfits: महाशिवरात्रि पर दिखेंगी स्वर्ग से उतरी अप्सरा, पहनें ऐसे 5 तरह के खूबसूरत साड़ी-सूट
Authored By: Pooja Attri
Published On: Monday, February 17, 2025
Updated On: Monday, February 17, 2025
Mahashivratri Outfits: आज हम आपके लिए बी टाउन हसीनाओं से इन्सपार्ड कुछ ऐसे एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिनसे आप महाशिवरात्रि पर तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, February 17, 2025
Mahashivratri Outfits : कुछ ही दिनों में महाशिवरात्रि का पावन दिन आने वाली है. यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है और विधि- विधान से उनका पूजन और उपवास किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन मां पार्वती और भगवान शंकर विवाह के बंधन में बंधे थे. ऐसे में अगर आप इस शुभ अवसर पर पहनने के लिए किसी ट्रेडिशनल और कम्फर्टेबल आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपके लिए बी टाउन हसीनाओं से इन्सपार्ड कुछ ऐसे एथनिक वियर लेकर आए हैं, जिनसे आप महाशिवरात्रि पर तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं.
तमन्ना भाटिया की पिंक बनारसी साड़ी (Banarasi Saree)

Mahashivratri Outfits
तमन्ना भाटिया इस पिंक बनारसी साड़ी में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली इस रॉयल साड़ी को एक्ट्रेस ने गोल गले वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. इसके साथ ही ट्रेडिशनल गोल्डन चोकर, मैचिंग चांदबाली, मिनिमल मेकअप, बिंदी और गजरे ने तमन्ना की खूबसूरती में चार-चांद लगाएं. अगर आप चाहें तो महाशिवरात्रि के खास अवसर पर ऐसी साड़ी पहन सकती हैं.
कृति सेनन का पेस्टल सेक्विन शरारा (Sequins Sharara)

Mahashivratri Outfits
पेस्टल सेक्विन वर्क वाले इस शरारा सूट में एक्ट्रेस कृति सेनन की स्माइल बेहद क्यूट नजर आ रही है. नूडल्स स्ट्रेप वाले इस शॉर्ट कुर्ते को कीर्ति ने फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले नेट शरारा के साथ पेयर किया. अपनी लुक को सिंपल रखते हुए कीर्ति ने मिनिमल मेकअप और बैंगल्स से पूरा किया. महाशिवरात्रि पर अगर आप अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरना चाहती हैं तो कृति की इस लुक को कॉपी कर सकती हैं.
हानिया आमिर का रेड प्लाजो सूट (Palazzo Suit)

Mahashivratri Outfits
इस लाल प्लाजो सूट में हर बार की तरह अपनी खूबसूरती स्माइल का जादू बिखेर रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले इस सूट को उन्होंने मैचिंग प्लाजो और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया. अपनी लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए हानिया ने सूट के साथ गोल्डन जूती, चांदबाली और रेड लिपस्टिक का सहारा लिया. अगर आप महाशिवरात्रि पर पहनने के लिए किसी सिंपल मगर खूबसूरत आउटफिट की तलाश में हैं तो हानिया का यह लुक परफेक्ट है.
सोनाक्षी सिन्हा का लाल अनारकली सूट (Anarkali Suit)

Mahashivratri Outfits
शिफॉन फैब्रिक वाली इस लाल अनारकली सूट में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. गोल्डन एमब्रॉयडरी वाले इस अनारकली को उन्होंने चूड़ीदार पायजामी, मैचिंग पोटली बैग और गोल्डन चांदबाली के साथ स्टाइल किया. महाशिवरात्री पर अगर आप बला की सुंदर दिखना चाहती हैं तो सोनाक्षी की यह लुक परफेक्ट ऑप्शन है.
रश्मिका मंदाना का महरून रॉ सिल्क सूट (Silk Suit)

Mahashivratri Outfits
रश्मिका गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस महरून रॉ सिल्क अनारकली सूट में एकदम शाही अंदाज में दिख रही हैं. चोली स्टाइल इस स्किट कट सूट को उन्होंने मल्टीकलर झुमके, बिंदी, काजल और स्लीक हेयर बन के साथ स्टाइल किया. महाशिवरात्री के अवसर पर अगर आप रश्मिका जैसे तैयार होंगी तो हर किसी की नजर आप पर ही टिकी रहेंगी.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।