वीमेन्स डे पर अरबों का गिफ्ट, HCL के शिव नादर ने बिटिया रोशनी को दिया 47 फीसदी हिस्सा

वीमेन्स डे पर अरबों का गिफ्ट, HCL के शिव नादर ने बिटिया रोशनी को दिया 47 फीसदी हिस्सा

Authored By: Suman

Published On: Sunday, March 9, 2025

Updated On: Monday, March 10, 2025

वीमेन्स डे पर शिव नादर ने बेटी रोशनी नादर को दिया 47% HCL हिस्सा
वीमेन्स डे पर शिव नादर ने बेटी रोशनी नादर को दिया 47% HCL हिस्सा

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प (HCL Corp) और वामा दिल्ली (Vama Delhi) में अपना 47 फीसदी हिस्सा अपनी बेटी रोशनी को गिफ्ट कर दिया है

Authored By: Suman

Updated On: Monday, March 10, 2025

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर ने वीमेन्स डे (International Women’s Day) से पहले ही अपनी बिटिया को बड़ा गिफ्ट (HCL Shiv Nadar gift to daughter) दिया है. उन्होंने एचसीएल कॉर्प (HCL Corp) और वामा दिल्ली (Vama Delhi) में अपना 47 फीसदी हिस्सा अपनी बेटी रोशनी को गिफ्ट कर दिया है. इसके बाद अब रोशनी नादर मल्होत्रा वामा देल्ही और एचसीएल कॉर्प में मेजॉरिटी स्टेकहोल्डर हो गई हैं. उन्हें दोनों कंपनियों में वोटिंग का अधिकार मिल जाएगा.

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है, ‘6 मार्च 2025 को हुई गिफ्ट डीड के मुताबिक शिव नादर ने अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ((Vama Delhi) में अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी दे दी है. 6 मार्च को ही लागू एक और गिफ्ट डीड के मुताबिक शिव नादर ने एचसीएल कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड में अपनी 47 फीसदी हिस्सेदारी बेटी को ट्रांसफर कर दी है.
इन गिफ्ट डीड के लागू होने के बाद अब वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प में रोशनी नादर की हिस्सेदारी 51 फीसदी और शिव नादर की 10.33 फीसदी हो गई है. रोशनी नादर मल्होत्रा वामा दिल्ली और एचसीएल कॉर्प की मेजॉरिटी शेयरहोल्डर हो गई हैं और इसके मुताबिक ही उन्हें वोटिंग राइट्स भी मिलेंगे.

रोशनी नादर मल्होत्रा ने अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन्स में अंडरग्रेजुएट ओर केलॉग्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है. वह मल्टीनेशनल आईटी सर्विस एवं कंसल्टिंग फर्म एचसीएल टेक की चेयरपर्सन हैं. यह करीब 12 अरब डॉलर के वैल्युएशन वाली कंपनी है जिसका चेयरपर्सन उन्हें जुलाई 2020 में बनाया गया था.

वह शिव नादर फाउंडेशन के माध्यम से तमाम परोपकारी गतिविधियों में भी लगी रहती हैं. इस फाउंडेशन ने देश में कई टॉप के कॉलेज और स्कूल स्थापित किए हैं.

इस शेयरहोल्डिंग के बाद अब रोशनी नादर मल्होत्रा भारत की चौथी सबसे धनी व्यक्ति बन जाएंगी. Forbes रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक अभी इस पायदान पर करीब 34.4 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ उनके पिता शिव नादर हैं. इस सूची में मुकेश अंबानी ($92.2 अरब) पहले, गौतम अदाणी ($56.2 अरब) दूसरे और सावित्री जिंदल एवं उनका परिवार ($35.4 अरब) तीसरे स्थान पर है.

रोशनी नादर की शादी शिखर मिल्होत्रा से हुई है और उनके दो बेटे हैं. करीब 43 साल की रोशनी अपने पिता की इकलौती संतान हैं. उन्हें कई बार Forbes की वर्ल्ड 100 मोस्ट पावरफुल वीमेन की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है.

साल 1945 में जन्मे शिव नादर अब करीब 80 साल के हो चुके हैं. उनकी सफलता की कहानी भी बहुत प्रेरक है. वह एचसीएल के फाउंडर हैं. उन्होंने साल 1976 में एचसीएल की स्थापना की और उसे एक आईटी हार्डवेयर कंपनी से बड़े आईटी एंटप्राइजेज में बदल दिया. वह परोपकारी कार्योें में काफी रुचि रखते हैं और कई बार भारत के सबसे परोपकारी व्यक्ति का तमगा हासिल कर चुके हैं.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें