States News
दिल्ली को BJP देगी नया सीएम, उसके बाद क्या होगा Virendra Sachdeva का?
दिल्ली को BJP देगी नया सीएम, उसके बाद क्या होगा Virendra Sachdeva का?
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, February 18, 2025
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
20 फरवरी को दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने की संभावना है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद सबकी निगाहें नए मुख्यमंत्री पर टिकी हैं। साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी चर्चा तेज़ है। क्या Virendra Sachdeva को दूसरा कार्यकाल मिलेगा, या उन्हें केंद्र में नई ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी?
Authored By: सतीश झा
Updated On: Tuesday, February 18, 2025
हाईलाइट
- 20 को मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए हो रही है तैयारी
- ऐतिहासिक रामलीला मैदान में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की देख-रेख में चल रहा है कामकाज
- दिल्ली का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन, भाजपा नेताओं के बीच हो रही है कानाफूसी
20 फरवरी को दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने की संभावना है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद सबकी निगाहें इस ओर है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? इसके साथ ही दिल्ली के अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी भाजपा नेताओं के बीच संपर्कों का दौर शुरू हो चुका है. क्या विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद वीरेन्द्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) को दूसरे कार्यकाल की औपचाररिक घोषणा होगी या उन्हें केंद्र में जगह दिया जाएगा ?
दस दिन से अधिक का समय बीत चुका है. दिल्ली विधानसभा में मिली जीत के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब तक नए मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की गई है. उसके साथ ही राजनीतिक लोगों के बीच दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. मंडल से लेकर केंद्रीय अध्यक्ष का परिवर्तन होना है. ऐसे में दिल्ली प्रदेश की चर्चा होना लाजिमी है. पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में भाजपा को ढाई दशक बाद दिल्ली में सत्ता नसीब हुआ है. ऐसे में उन्हें तोहफा मिलने की बात हो रही है.
क्या होगा वीरेन्द्र सचदेवा का ?
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्र्रहण की तैयारियां हो रही हैं. पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरूण चुघ लगातार शपथ ग्रहण समारोह स्थल का दौरा कर रहे हैं. न तो नए मुख्यमंत्री का नाम बता रहे हैं और न ही प्रदेश संगठन को लेकर कुछ कहने की स्थिति में हैं. ऐसे में वीरेंद्र सचदेवा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली प्रदेश भाजपा में उनकी अगुवाई में जीत भले ही मिली हो, लेकिन उनकी कार्यशैली को लेकर काफी आलोचना भी होती रही है.
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाने के बाद, उन्हें केंद्र की राजनीति में बतौर प्रमोशन तो नहीं बुलाया जाएगा ? क्या उन्हें पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलेगी, या वे किसी प्रशासनिक पद पर नजर आएंगे?
दिल्ली में भाजपा की रणनीति और सचदेवा की भूमिका
वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली भाजपा की कमान तब सौंपी गई थी, जब पार्टी को मजबूत संगठनात्मक नेतृत्व की जरूरत थी. उनके कार्यकाल में भाजपा ने दिल्ली में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कई अहम रणनीतियां अपनाईं. कुछ क्षेत्रीय नेताओं ने भले ही उनकी कार्यशैली को लेकर सवाल उठाएं, लेकिन
क्या मिल सकती है सरकार में कोई अहम भूमिका?
दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि वीरेंद्र सचदेवा को सरकार में कोई भूमिका मिलती है या नहीं. जिस प्रकार से संकेत मिल रहे हैं, उससे तय है कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व विधायक से इतर किसी को सरकार में शामिल करेगा. ऐसे में पार्टी उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
क्या केंद्रीय राजनीति में बढ़ेगा कद?
वीरेंद्र सचदेवा के पास संगठन का अच्छा अनुभव है. उन्हें पार्टी नेतृत्व का विश्वास भी हासिल है. ऐसे में यह भी संभावना है कि उन्हें दिल्ली से बाहर, केंद्र की राजनीति में कोई अहम पद मिल जाए. भाजपा में अक्सर अनुभवी नेताओं को संगठन में नई भूमिका देकर उनकी क्षमताओं का इस्तेमाल किया जाता है. वीरेंद्र सचदेवा की अगली भूमिका क्या होगी, यह पूरी तरह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर निर्भर करेगा. लेकिन यह तय है कि उनकी राजनीतिक यात्रा यहीं नहीं रुकेगी. वे संगठन में रहें या सरकार में, दिल्ली की राजनीति में उनकी भूमिका बनी रहेगी.