PM Kisan Samman Nidhi Yojna: क्या है पात्रता? कैसे मिलता है लाभ? जरूरी डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया सहित जानें हर डिटेल्स

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: क्या है पात्रता? कैसे मिलता है लाभ? जरूरी डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया सहित जानें हर डिटेल्स

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, February 24, 2025

Updated On: Monday, February 24, 2025

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: क्या है पात्रता? कैसे मिलता है लाभ? जरूरी डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया सहित जानें हर डिटेल्स
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: क्या है पात्रता? कैसे मिलता है लाभ? जरूरी डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया सहित जानें हर डिटेल्स

PM Kisan Samman Nidhi: देश के किसानों को प्रत्येक 4 महीने में 2,000 रुपये की वित्तीय मदद केंद्र सरकार की ओर से दी जाती है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, February 24, 2025

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार (24 फरवरी) को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojna 19th Installment) जारी करेंगे. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों को फायदा होगा. इन किसानों के बैंक खातों में सोमवार को पीएम नरेन्द्र मोदी कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

क्या है पीएम सम्मान निधि (What Is PM Kisan Samman Nidhi)

केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तौर पर किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6,000 रुपये प्रदान करती है. इसका एलान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 1 फरवरी, 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान किया था. आर्थिक जानकारों की मानें तो इस योजना की लागत 75,000 करोड़ रुपये के बराबर है. इस योजना के तहत देश के मध्यम वर्ग के किसानों को प्रत्यके 4 महीने में 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. इस तरह एक साल में कुल 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाते हैं. यह रकम खेती से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करने के मकसद से लागू की गई है.

कैसे करें पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक? जानें स्टेप बाय स्टेप

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • Know Your Status पर क्लिक करना होगा.
  • Beneficiary Status के ऑप्शन का चयन करना पड़ेगा.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • कैप्चा कोड भरकर Get Data पर क्लिक करना पड़ेगा
  • इसके बाद आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखेगा
  • अगर पैसा जारी हो चुका है, तो Payment Successfully Credited लिखा नजर आएगा.

अगर पैसा नहीं आया तो क्या करें?

PM Kisan: ई-केवाईसी पूरा करें. दरअसल, बिना ई-केवाईसी के आपका पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा अटक सकता है. ऐसी स्थिति में आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या ऑनलाइन पोर्टल से इसे पूरा करना होगा. इसके लिए सबस पहले बैंक डिटेल्स वेरिफाई करना होगा. फिर बैंक खाते में IFSC कोड और आधार लिंकिंग की जांच करनी होगी. वैसे आप बैंक में जाकर जानकारी अपडेट करवा सकते हैं.

यहां लें मदद

हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
टोल-फ्री नंबर: 155261 या 011-24300606
ईमेल: pmkisan-ict@gov.in

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

  • छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की जमीन है.
  • आवेदनकर्ता का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
  • किसान का नाम भूमि रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए.

किन्हें नहीं मिलेगा लाभ?

  • जो किसान सरकारी नौकरी में हैं या इनकम टैक्स भरते हैं.
  • डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए और आर्किटेक्ट जो प्रोफेशनल टैक्स भरते हैं.
  • संस्थागत भूमि धारक.

कैसे करें आवेदन?

pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अगले स्टेप में आधार नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरना है. इसके साथ ही मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने होंगे. यहां पर यह ध्यान देना जरूरी है कि फॉर्म जमा करने के बाद स्टेटस चेक करते रहें.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें