World War 3: कब खत्म होगा Russia Ukraine War? ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस से बिगड़ा बातचीत का ‘मौसम’

World War 3: कब खत्म होगा Russia Ukraine War? ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस से बिगड़ा बातचीत का ‘मौसम’

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, March 1, 2025

Updated On: Saturday, March 1, 2025

World War 3: कब खत्म होगा Russia Ukraine War? ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस से बिगड़ा बातचीत का 'मौसम'
World War 3: कब खत्म होगा Russia Ukraine War? ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस से बिगड़ा बातचीत का 'मौसम'

World War 3: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की (Trump Zelensky Meet) के बीच आमने-सामने की बातचीत व्हाइट हाउस में हुई, लेकिन दोनों में तीखी नोकझोंक हो गई.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, March 1, 2025

World War 3 : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में मुलाकात की. हैरत की बात यह है कि दोनों पक्षों की ओर से कोई संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई. इसके उलट डोनाल्ड ट्रंप ने बयान जारी किया. इसमें उन्होंने साफ-साफ कहा गया कि यह आश्चर्यजनक है कि भावनाओं के माध्यम से क्या सामने आता है. उन्होंने यहां तक कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं. यदि अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें वार्ता में बड़ा लाभ देती है. मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए. उन्होंने अपने प्रिय ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया. वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों. इस बीच सोशल मीडिया पर वर्ल्ड वॉर 3 ट्रेंड करने लगा. वहीं, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के साथ नोंकझोंक के बाद यूरोपीय नेताओं ने जेलेंस्की का समर्थन किया है. इससे यूरोप और अमेरिका के बीच दूरी बढ़ सकती है.

जेलेंस्की ने इशारों-इशारों में रूस पर किया शक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच तत्काल युद्धविराम चाहते हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को शांति बनाने या अमेरिकी समर्थन खोने की चेतावनी दी है. ट्रंप ने जेलेंस्की के बारे में कहा, वह ऐसे व्यक्ति नहीं थे जो शांति चाहते थे. उन्होंने कहा कि वह अब युद्धविराम चाहते हैं. ट्रंप ने कहा कि उनका मानना ​​है कि तीन साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति समझौते के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की ने अमेरिकी प्रशासन से रूसी नेता के इरादों पर संदेह करने का आग्रह किया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की-ट्रंप के बीच तीखी बहस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक हुई। दोनों के बीच यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर तीखी बहस हुई. बावजूद इसके जेलेंस्की ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है. बहस के बाद जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस से रवाना हो गए.

फिर भी अमेरिका का धन्यवाद

व्हाइट हाउस से निकलने के कुछ मिनट बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में कहा- अमेरिका को धन्यवाद, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद। @POTUS, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों को धन्यवाद। यूक्रेन को न्यायसंगत और स्थायी शांति की आवश्यकता है और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं.

अमेरिकी ने अपनी भूमिका की तारीफ की

व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है कि ट्रंप और वेंस हमेशा अमेरिकी लोगों और दुनिया में संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थिति का सम्मान करने वालों के हितों के लिए खड़े रहेंगे और कभी भी अमेरिकी लोगों का फायदा नहीं उठाने देंगे. वहीं, व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति पर इतना गर्व कभी नहीं हुआ. मुझे जेडी वेंस के हमारे देश के लिए खड़े होने पर बहुत गर्व है. हम मददगार बनना चाहते हैं. ओवल ऑफिस में मैंने जो देखा वो अपमानजनक था और मुझे नहीं पता कि हम ज़ेलेंस्की के साथ फिर कभी व्यापार कर पाएंगे या नहीं.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें