Trump’s Speech In Congress: टैरिफ बढ़ाने, पनामा नहर वापस लेने से लेकर गोल्ड कार्ड वीजा पर खुलकर बोले ट्रंप

Trump’s Speech In Congress: टैरिफ बढ़ाने, पनामा नहर वापस लेने से लेकर गोल्ड कार्ड वीजा पर खुलकर बोले ट्रंप

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Wednesday, March 5, 2025

Last Updated On: Wednesday, March 5, 2025

ट्रंप का कांग्रेस में भाषण – टैरिफ, पनामा नहर और गोल्ड कार्ड वीजा पर अहम घोषणाएं
ट्रंप का कांग्रेस में भाषण – टैरिफ, पनामा नहर और गोल्ड कार्ड वीजा पर अहम घोषणाएं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र (कांग्रेस) में पहला संबोधन दिया. अपने संबोधन में ट्रंप ने टैरीफ (आयात शुल्क), पनामा नहर की वापसी, गोल्ड कार्ड और अवैध अप्रवासी जैसे विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से बोला. साथ ही उन्होंने ‘अमेरिका को फिर से महान बनाने’, के नारे को दोहराया.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Last Updated On: Wednesday, March 5, 2025

हाईलाइट

  • भारत, चीन, ब्राजील, मैक्सिको आदि प्रमुख व्यापार भागीदारों पर 2 अप्रैल से आयात शुल्क लगाने का वादा किया.
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड को हर हाल में वापस लेने की घोषणा की.
  • अप्रवासियों के लिए गोल्ड कार्ड वीजा जल्द बिक्री के लिए होगा उपलब्ध.
  • लाखों लोगों को सामाजिक सुरक्षा के नाम पर हो रहे भुगतान की होगी जांच.

Trump Speech In Congress: इस साल जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया. उनके संबोधन पर अमेरिकी नागरिकों के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर थी. अमेरिका आर्थिक संकट, बेरोजगारी से जूझ रहा है. इसलिए अमेरिकी नागरिकों को नई घोषणाओं की उम्मीद थी. वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर रूस और यूक्रेन दोनों देशों ने भी इस संबोधन पर अपना ध्यान केंद्रित किया हुआ था.

हालांकि पिछले दिनों ट्रंप और जेलेंस्की वार्ता के बाद बहुत कुछ स्पष्ट हो गया है कि ट्रंप प्रशासन इस युद्ध में किस ओर है. चीन, मैक्सिको, भारत और कनाडा जैसे देश ट्रंप की टैरिफ नीति पर नई घोषणा को लेकर उत्सुक थे. उनके संबोधन के बाद सब की उत्सुकता खत्म हो गई है. उनके संबोधन में वे सभी बातें थी, जो उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद अब तक कहा है.

आयात शुल्क बढ़ाया

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक शुल्क लगाने का वादा कनाडा और मैक्सिकन आयात पर 25 प्रतिशत के प्रभावी होने के एक दिन बाद आया है. उन्होंने चीनी वस्तुओं पर शुल्क दोगुना करके 20 प्रतिशत कर दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘अमेरिकियों के लिए अनुचित व्यापार नीतियां’ कहकर भारत सहित अमेरिका के अधिकांश व्यापारिक भागीदारों पर 2 अप्रैल से पारस्परिक शुल्क लगाने का वादा किया.

पनामा नहर और ग्रीनलैंड को वापस लेना

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को अपने पहले संबोधन के दौरान पनामा नहर को वापस लेने की अपनी योजना का खुलासा किया. उन्होंने ग्रीनलैंड के नागरिकों को अमेरिका में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया. उन्होंने कहा, ‘किसी न किसी तरह हम इसे हासिल करेंगे.’ उन्होंने बंदरगाह के कुछ संचालन पर चीनी स्वामित्व का भी हवाला दिया. साथ ही दोहराया कि वह इसे वापस लेने की योजना बना रहे हैं.

अप्रवासियों के लिए गोल्ड कार्ड वीजा

ट्रंप ने 25 फरवरी को निवेशकों के लिए 35 साल पुराने वीज़ा की जगह $5 मिलियन में नागरिकता पाने के लिए ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा देने की योजना की शुरुआत की थी. आज अपने संबोधन में इन्होंने कहा कि नए वीज़ा ग्रीन कार्ड की तरह ही काम करेंगे, जो अलग-अलग आय वाले अप्रवासियों को अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने की अनुमति देते हैं.

संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘संघीय बजट को संतुलित करने के लिए हमने बहुत विस्तार से गोल्ड कार्ड योजना बनाया है. यह बहुत जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 5 मिलियन डॉलर में हम दुनिया भर के सबसे सफल नौकरी-सृजन करने वाले लोगों को अमेरिकी नागरिकता खरीदने की अनुमति देंगे. यह ग्रीन कार्ड की तरह है, लेकिन बेहतर और अधिक परिष्कृत है.

सामाजिक सुरक्षा भुगतान की होगी जांच

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि लाखों मृत अमेरिकी सामाजिक सुरक्षा भुगतान प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने एक 300 वर्षीय व्यक्ति का भी हवाला दिया. सामाजिक सुरक्षा के नाम पर करोड़ों अमेरिकी डॉलर रुपए का भुगतान हो रहा है. ट्रंप ने पिछले महीने फ्लोरिडा में एक प्रेस वार्ता में भी यही दावा किया था. उस समय भी उन्होंने कहा था, ‘हमारे पास 100 वर्ष से अधिक उम्र के लाखों लोग हैं, जो सामाजिक सुरक्षा लाभ ले रहे हैं. इनमें अधिकांश मृत हो गए हैं. लेकिन उनके सामाजिक सुरक्षा नंबर पर मौत का रिकॉर्ड नहीं है. ये पैसे गलत जगहों पर जा रहे हैं. इसकी जांच की जाएगी और ऐसे लोगों की सामाजिक सुरक्षा खत्म की जाएगी. यदि इनकी सामाजिक सुरक्षा हटाते हैं तो हमारे पास एक बहुत शक्तिशाली सामाजिक सुरक्षा होगी, जिसमें 80, 70 और 90 वर्ष के लोग होंगे.

लैकेन रिले एक्ट की घोषणा

पिछले साल मारे गए जॉर्जिया के 22 वर्षीय छात्रा के नाम पर लैकेन रिले एक्ट की घोषणा की है. जॉर्जिया की छात्रा लैकेन रिले की पिछले साल वेनेजुएला के एक अवैध प्रवासी को हत्या कर दी थी. हालांकि हत्यारे को दोषी ठहराया गया और उसे बिना पैरोल के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप ने सबसे पहले लैकेन रिले एक्ट पर ही हस्ताक्षर किया था. ट्रंप ने आज लैकेन रिले के परिवार को पूरी सुरक्षा देने की बात कही और यह सुनिश्चित करने की कसम खाई कि किसी अन्य परिवार को इस तरह का नुकसान न उठाना पड़े. ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘लैकेन को एक क्रूर अवैध विदेशी गिरोह के सदस्य ने हमसे दूर कर दिया, जिसे पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन की खुली दक्षिणी सीमा पर अतिक्रमण करते समय गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उसे असफल प्रशासन की गलत नीतियों के तहत अमेरिका में छोड़ दिया गया था.’

कैंसर पीड़ित को सीक्रेट सर्विस एजेंट नियुक्त

राष्ट्रपति ट्रंप के पहले संयुक्त सत्र संबोधन के दौरान एक मार्मिक क्षण भी आया. जब ट्रंप ने 2018 से कैंसर से जूझ रहे टेक्सास के 13 वर्षीय डीजे डैनियल को मानद सीक्रेट सर्विस एजेंट बनाया. डेनियल अब तक का सबसे युवा एजेंट है. राष्ट्रपति ने जब इसकी घोषणा की तो वह पल बहुत ही भावुक कर देने वाला था. ट्रंप डेनियल के बारे में बताते हुए कहा, ‘उन्हें 2018 में कैंसर के एक दुर्लभ रूप का पता चला था. उन्हें जीने के लिए केवल पांच महीने मिले थे. लेकिन सभी बाधाओं के बावजूद डैनियल ने अपनी लड़ाई जारी रखी. उन्होंने पुलिस अधिकारी बनने के अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा. आज वे हमारे साथ हैं.’

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें