States News
Womens Day 2025 पर जीतना है Prize तो महिलाओं-युवतियों को करना होगा बस छोटा सा काम, फटाफट नोट कर लें डिटेल
Womens Day 2025 पर जीतना है Prize तो महिलाओं-युवतियों को करना होगा बस छोटा सा काम, फटाफट नोट कर लें डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, March 1, 2025
Updated On: Friday, March 7, 2025
Womens Day 2025: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 (International Women's Day 2025) पर कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, March 7, 2025
Womens Day 2025: अगर आप महिला या फिर युवती हैं तो दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आया है. DMRC ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 (International Women’s Day 2025) के उपलक्ष्य में ‘ऑन-द-स्पॉट पेबल आर्ट’ और सुडोकु प्रतियोगिता जैसी मजेदार एक्टिविटी आयोजित की है. DMRC का मकसद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को महिलाओं के लिए यादगार बनाना है.
Delhi Metro ने महिलाओं को दिया खास तोहफा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 (8 मार्च) के अवसर पर DMRC दिल्ली मेट्रो खासतौर से देश की राजधानी की रहने वाली महिलाओं के लिए बेहद खास आयोजन कर रहा है. DMRC ‘ऑन-द-स्पॉट पेबल आर्ट’ और सुडोकु प्रतियोगिता जैसी मजेदार एक्टिविटी आयोजित करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: Happy Women’s Day 2025: महिलाओं की शक्ति, संघर्ष और सफलता को सलाम – शुभकामनाएं, कोट्स और शायरी
किन स्टेशनों पर आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल (Anuj Dayal, Principal Executive Director, DMRC) से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी एक्टिविटीजि दिल्ली के 3 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों राजीव चौक, विश्वविद्यालय और दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशनों पर 28 फरवरी से आयोजित की जा रही हैं. अगली कड़ी 3 मार्च और 4 मार्च को ये एक्टीविटीज आयोजित की जाएंगी. उन्होंने महिलाओं और युवतियों से अपील की है कि वे भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मक कला का प्रदर्शन कर सकती हैं.

विजेताओं को प्रशंसा पत्र और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे
तीनों मेट्रो स्टेशनों (राजीव चौक, विश्वविद्यालय और दिल्ली हाट-आईएनए) पर इन प्रतियोगिताओं के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय पर पहुंचकर कोई भी महिला और युवती यात्री इस प्रतियोगिता में शामिल हो कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Womens Day 2025: पहली बार कब मनाया गया था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस? जानिये इसके बारे में 5 रोचक बातें
जीतने पर मिलेगा रिवॉर्ड (Rewards in the competition)
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल का कहना है कि इन एक्टीविटीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली पेबल आर्ट आकृतियों को दिल्ली मेट्रो के विभिन्न स्टेशनों पर प्रदर्शित किया जाएगा. इसके साथ ही इसे बनाने वाली महिलाओं को भी पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सोशल मीडिया पर नई सनसनी Ragini Vishwakarma, पहले गोरखपुर तक में कोई नहीं जानता था और अब…
घर बैठे ऑनलाइन क्विज कॉम्पिटिशन में लें भाग
इन तीनों मेट्रो स्टेशनों पर आयोजित एक्टीविटीज में भाग लेने के साथ ही महिलाएं/युवतियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑनलाइन क्विज कॉम्पिटिशन में भी शामिल हो सकती हैं. अनुज दयाल ने बताया कि हर दिन सही उत्तर देने वाली पहली महिला को पुरस्कार दिया जाएगा.। सुडोकू प्रतियोगिता और ऑनलाइन क्विज़ के विजेताओं की घोषणा 5 मार्च 2025 को दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट (www.delhimetrorail.com) पर की जाएगी. इसमें भी सभी विजेताओं को प्रशंसा पत्र और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Neehar Sachdeva कौन हैं, शादी के चंद घंटों के बाद ही जिन्हें गूगल पर सर्च करने लगे करोड़ों लोग