States News
Pintu Mehra: किसने 45 दिन में कमा लिए 30 करोड़ रुपये, सीएम योगी ने विधानसभा में बताई Success Story
Pintu Mehra: किसने 45 दिन में कमा लिए 30 करोड़ रुपये, सीएम योगी ने विधानसभा में बताई Success Story
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, March 6, 2025
Updated On: Thursday, March 6, 2025
Pintu Mehra: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 26 फरवरी को संपन्न हुआ धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला 2025 कई मायनों में अद्भुत रहा है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, March 6, 2025
Pintu Mehra: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फ़रवरी को खत्म हुआ. यह भी दावा किया गया है कि यह मेला 144 साल बाद लगा, लेकिन इसमें मतभेद हैं. यह सच है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला 12 सालों के बाद लगा था. एक महीने से अधिक समय तक चले इस मेले में 65 करोड़ से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी. मान्यता के अनुसार, कुंभ में स्नान करने से पिछले सारे पाप धुल जाते हैं और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस के दौरान संयोग यह था कि चंद्रमा, शनि और बृहस्पति ग्रह सूर्य के साथ एक रेखा में मौजूद थे.
130 नावें चलाकर कमाए 30 करोड़ रुपये
इस बीच प्रयागराज महाकुंभ के 45 दिनों दौरान एक नाविक परिवार मालामाल हुआ है. इस परिवार ने 130 नावें चलाकर 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह प्रयागराज में 45 दिनों के दौरान महाकुंभ के आयोजन ने एक नाविक परिवार को मालामाल बना दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विधानसभा में मंगलवार को जानकारी दी कि इस धार्मिक आयोजन के दौरान 45 दिनों के दौरान 130 नावें चलाकर परिवार ने 30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.
कौन है पिंटू माहरा?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में नाविक पिंटू माहरा (Navik Pintu Mehra) के परिवार का जिक्र किया. पिंटू ने बताया कि महाकुंभ 2025 से सिर्फ उनके परिवार को ही नहीं बल्कि पूरे नाविक समुदाय को फायदा हुआ है. उसका कहना है कि उनके परिवार में 100 के आसपास सदस्य हैं. उनके पास 130 नावें हैं. जो परिवार कभी 50 हजार से एक लाख रुपये नहीं कमाते थे उन्होंने 4 लाख से लेकर 10 रुपये तक कमाएं हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, नाविकों के साथ अन्य कारोबारियों को भी लाभ हुआ है.

कौन है पिंटू माहरा?
महाकुंभ के आयोजन पर 7,500 करोड़ रुपये खर्च
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन पर 7,500 करोड़ रुपये खर्च किए गए. उनका कहना है कि महाकुंभ के दौरान रिकॉर्ड तीन लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिससे विभिन्न क्षेत्रों को फायदा पहुंचा है. इससे चालू वित्त वर्ष में भारत को 6.5 की विकास दर हासिल करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Love Rashifal: लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा 6 मार्च का दिन, किसे मिलेगी गर्लफ्रेंड और किसकी टूटेगी आस?
कब और कहां होंगे अगले कुंभ के आयोजन
यहां पर बता दें कि अगला कुंभ मेला साल 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद साल 2028 में पूर्ण कुंभ का आयोजन सिंहस्थ उज्जैन में होगा और साल 2033 में हरिद्वार में पूर्ण कुंभ लगेगा. साल 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित कुंभ मेेले में 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: कहां और कब लगेगा अगला कुंभ? नोट करें 2033 तक लगने वाले सभी Kumbh Mela की जानकारी