Tech News
Vodafone Idea के 56 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट
Vodafone Idea के 56 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, March 2, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के इन प्लान्स की कीमत क्रमशः 369 रुपये, 579 रुपये, 649 रुपये और 795 रुपये है। ये प्लान भारत के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, March 3, 2025
वोडाफोन आइडिया (Vi), जो देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, अपने ग्राहकों के लिए 56 दिनों की सर्विस वैधता वाले चार प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। ये प्लान अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं और अलग-अलग तरह के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के इन प्लान्स की कीमत क्रमशः 369 रुपये, 579 रुपये, 649 रुपये और 795 रुपये है। ये प्लान भारत के सभी टेलीकॉम सर्किल्स में उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं कि इन प्लान्स में यूजर्स को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।
वोडाफोन आइडिया 56 दिनों की वैधता वाले प्लान्स
वोडाफोन आइडिया 369 रुपये प्रीपेड प्लान: Vi का 369 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 4GB डाटा और 600 SMS के साथ आता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जिन्हें अधिक डाटा की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें 56 दिनों की सर्विस वैधता दी गई है। यदि यूजर्स को अधिक डाटा की जरूरत पड़ती है, तो वे अलग से डाटा वाउचर रिचार्ज कर सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया 579 रुपये प्रीपेड प्लान: 579 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की भी वैधता 56 दिनों की है। इसके अतिरिक्त, यूजर्स को Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें ‘Binge All Night’, ‘Weekend Data Rollover’ और ‘Data Delights’ जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
वोडाफोन आइडिया 649 रुपये प्रीपेड प्लान: 649 रुपये का यह प्लान प्रतिदिन 2GB डाटा प्रदान करता है और साथ ही यूजर्स को हर दिन रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी शामिल हैं। इस प्लान के साथ ‘Weekend Data Rollover’ और ‘Data Delights’ जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं।
वोडाफोन आइडिया 795 रुपये प्लान: यह प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 3GB डाटा और 100 SMS दिए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, यूजर्स को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डाटा, ‘Data Delights’, ‘Weekend Data Rollover’ और Vi Movies & TV का 60 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसमें 16 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सुविधा शामिल है।
इन सभी प्लान्स की वैधता 56 दिनों की है और यह यूजर्स की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं।