Tech News
32MP फ्रंट कैमरा, 5200mAh बैटरी के साथ आया Realme 14 Pro Lite 5G, जानें प्राइस और फीचर
32MP फ्रंट कैमरा, 5200mAh बैटरी के साथ आया Realme 14 Pro Lite 5G, जानें प्राइस और फीचर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Tuesday, March 4, 2025
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
रियलमी 14 प्रो लाइट 5G उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो एंड्रॉयड 15, हाई-परफॉर्मेंस कैमरा और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ एक प्रीमियम लुकिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन चाहते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
रियलमी (Realme) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 14 प्रो लाइट 5G लॉन्च कर दिया है। फोन को स्नैपड्रैगन 7s Gen 2, हाइपरइमेज+ कैमरा सिस्टम और एंड्रॉयड 15 के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
रियलमी 14 प्रो लाइट 5G की कीमत
रियलमी 14 प्रो लाइट 5G भारत में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह दो वेरिएंट में आता है:
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: 21,999 रुपये
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: 23,999 रुपये
ये कीमत MRP से 4,000 रुपये कम हैं। इससे पहले रियलमी 14 प्रो को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर और रियलमी 14 प्रो+ को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन दो कलर ग्लास पर्पल और ग्लास गोल्ड में उपलब्ध है। यह फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया गया है।
रियलमी 14 प्रो लाइट 5G में क्या नया है?
- रियलमी 13 सीरीज में प्रो लाइट मॉडल नहीं था, लेकिन इस बार इसे जोड़ा गया है।
- इसका डिस्प्ले रियलमी 14 प्रो+ से ज्यादा ब्राइट है, लेकिन रियलमी 14 प्रो से कम है।
- यह रियलमी 14 प्रो की तरह ही 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
- इसके कैमरा सिस्टम में हाइपरइमेज+ AI एन्हांसमेंट्स दिए गए हैं, जो बेहतर बोकेह इफेक्ट, नाइट मोड और ज्यादा नैचुरल स्किन टोन प्रदान करता है।
- इसमें एंड्रॉयड 15-बेस्ड रियलमी UI 6.0 दिया गया है, जिसमें नेक्स्टAI फीचर्स जैसे AI स्मार्ट रिमूवल (फोटो से अनचाही चीजों और लोग हटाने की सुविधा) मौजूद हैं।
रियलमी 14 प्रो लाइट 5G के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : इसमें 6.7 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। यह रियलमी 14 प्रो+ से ज्यादा ब्राइट है, लेकिन 14 प्रो की ब्राइटनेस इससे ज्यादा है। इसके बड़े वेरिएंट्स की स्क्रीन साइज भी बड़ी है।
- प्रोसेसर: यह 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट पर चलता है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4GHz है। जबकि रियलमी 14 प्रो में 4nm डाइमेंसिटी 7300 (2.5GHz) और प्रो+ में 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 (2.5GHz) दिया गया है।
- बैटरी: इसमें 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि इसकी बैटरी क्षमता इसके सिब्लिंग मॉडल्स की तुलना में कम है और प्रो+ मॉडल की चार्जिंग स्पीड भी ज्यादा है।
- कैमरा: फोन के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
- सॉफ्टवेयर: यह डिवाइस रियलमी UI 6.0 पर आधारित एंड्रॉयड 15 के साथ आता है।
- अन्य फीचर्स: इसमें 8GB डायनामिक रैम एक्सपेंशन, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, USB-C 2.0 पोर्ट, डुअल स्पीकर्स, IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
रियलमी 14 प्रो लाइट 5G उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो एंड्रॉयड 15, हाई-परफॉर्मेंस कैमरा और अच्छी बैटरी लाइफ के साथ एक प्रीमियम लुकिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन चाहते हैं।