Special Coverage
EPFO ने किया बदलाव, PF के बारे में ये नियम आपके बहुत काम का है
EPFO ने किया बदलाव, PF के बारे में ये नियम आपके बहुत काम का है
Authored By: Suman
Published On: Thursday, March 6, 2025
Updated On: Thursday, March 6, 2025
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए निरंतर प्रक्रियाओं को सरल बनाने की कोशिश कर रहा है. अब इसी तहत EPFO ने हाल में मेंबर्स के लिए प्रोफाइल को सेल्फ अपडेट करने के नियम बदल दिए हैं.
Authored By: Suman
Updated On: Thursday, March 6, 2025
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए निरंतर प्रक्रियाओं को सरल बनाने की कोशिश कर रहा है. अब इसी तहत EPFO ने हाल में मेंबर्स के लिए प्रोफाइल को सेल्फ अपडेट करने के नियम बदल दिए हैं. अब कोई भी मेंबर बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकता है.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने बताया है कि अब उसके सब्सक्राइबर नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, नेशनलिटी, पिता या माता का नाम, मैरिटल स्टेटस, स्पॉज का नाम, ज्वॉइन करने की डेट, नौकरी छोड़ने की डेट जैसी व्यक्तिगत जानकारियां बिना किसी डॉक्यूमेंट को अपडेट किए चेंज कर सकते हैं. इसके लिए उनका यूएएन (UAN) आधार (Aadhaar) से वैलिडेट होना चाहिए.
हालांकि यह ध्यान रहे किसी भी तरह के बदलाव या पैसा निकालने के लिए यह जरूरी है कि आपका आधार और पैन (PAN) का लिंक हो. इसके पहले मेंबर्स को किसी तरह के प्रोफाइल अपडेट के लिए एम्प्लॉयर से अप्रूवल लेना पड़ता था जिसे करीब एक महीने तक की देरी हो जाती थी. ईपीएफओ ने बताया कि उसके पास आने वाली शिकायतों का करीब 27 फीसदी हिस्सा मेंबर प्रोफाइल या केवाईसी (KYC) से जुड़ा होता है. नई व्यवस्था के बाद इन शिकायतों में काफी कमी आएगी.
ईपीएफओ में पिछले वित्त वर्ष FY 2024-25 में करेक्शन के लिए करीब 8 लाख अनुरोध हासिल हुए थे. ईपीएफओ ने कहा कि इनमें से करीब 45 फीसदी आवेदन ऐसे थे जिनमें सदस्यों द्वारा बिना किसी एम्प्लॉयर के वेरिफिकेशन या मंजूरी के सेल्फ अप्रूव्ड किया जा सकता था.
हालांकि अगर किसी का यूएएन 1 अक्टूबर, 2017 से पुराना है तो उसे किसी भी तरह के प्रोफाइल अपडेट के लिए एम्प्लॉयर के अप्रूवल की जरूरत होगी. अगर ईपीएफ डिटेल और आधार में किसी तरह का अंतर है तो आपके प्रोफाइल अपडेट में रुकावट आ सकती है. इसको ठीक कराने में कई हफ्ते का समय लग सकता है.
इसी तरह ईपीएफओ के एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) के फायदे लेने के लिए 12 डिजिट का यूएएन एक्टिवेट होना चाहिए और आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
क्या है बदलाव की प्रक्रिया
अपने प्रोफाइल में किसी भी बदलाव के लिए आपको ये प्रक्रिया फॉलो करनी होगी
- Step 1: ईपीएफ के आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in के जरिये यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाएं.
- Step 2: अपना यूएएन नंबर, पावसर्ड, कैप्चा आदि ब्योरा डालकर मेंबर पोर्टल पर लॉग—इन करें.
- Step 3: मेन्यू में सबसे उपर दिख रहे ‘मैनेज’ बटन पर क्लिक करें.
- Step 4: ‘मॉडिफाई बेसिक डिटेल्स’ विकल्प पर क्लिक करें.
- Step 5: आधार कार्ड के मुताबिक ही अपने पर्सनल डिटेल भरें और उसे सबमिट कर दें.
- Step 6: इसके बाद ‘ट्रैक रिक्वेस्ट’ विकल्प जाकर अपने प्रोफाइल अपडेशन की जानकारी ट्रैक करते रहें.