Sports News
Champions Trophy 2025 Semi Final: लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर भारत ने रचा इतिहास
Champions Trophy 2025 Semi Final: लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचकर भारत ने रचा इतिहास
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Tuesday, March 4, 2025
Updated On: Wednesday, March 5, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित कर इतिहास भी रचा है. चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. मेन इन ब्लू ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Wednesday, March 5, 2025
हाईलाइट
- भारत ने रिकॉर्ड रन (264 रन) चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया.
- विराट कोहली ने 98 गेंद पर 84 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.
- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है.
- वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में हार का भारत ने लिया बदला.
Champions Trophy 2025 Semi Final: 19 नवंबर 2023 का दर्द, मंगलवार (4 मार्च) को अधिकांश भारतीय प्रशंसकों का थोड़ा कम हो गया है. क्योंकि भारतीय टीम ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को मात देने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इस शानदार प्रदर्शन से बेशक 2023 विश्व कप फाइनल की हार का घाव न भरे लेकिन आज की जीत ने उसे कम जरूर कर दिया है. भारत ने 14 साल में पहली बार किसी बड़े आईसीसी वनडे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (ICC One-Day International Tournament) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को नॉकआउट (Knockout) में खेल से आउट कर दिया है.
कोहली की विराट पारी
विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही 84 रन बनाकर एक शतकीय पारी से चूक गए. लेकिन जब वे 43वें ओवर में आउट हुए, तब तक भारत लगभग सुरक्षित घेरे में पहुंच चुका था. उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) ने संयम और आक्रमण दोनों का सामंजस्य बनाए रखा. इस कारण भारत ने आसानी से लक्ष्य का पीछा पूरा किया. भारत ने 11 गेंद शेष रहते मैच को अपने नाम कर लिया.
भारत ने रचा इतिहास
भारत (India) ने आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सफल रन चेज दर्ज करके इतिहास रचा है. केएल राहुल ने छक्का लगाकर शानदार अंदाज में फिनिश लाइन पार की और भारत ने जीत अपने नाम दर्ज कर ली.
भारत लगातार तीसरी बार फाइनल में
भारत लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारत ने खिताब जीता था. इसके बाद 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. यही नहीं, यह भारत का आईसीसी व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में लगातार तीसरा फाइनल होगा. इसके पहले 2023 वनडे विश्व कप (जिसके फाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया से हार गया था) और 2024 टी20 विश्व कप में विजेता बना था.
भारत को लगा शुरुआती झटका
भारत को शुरुआती झटका बहुत जल्दी लग गया था. दोनों सलामी बल्लेबाज (रोहित शर्मा और शुभमन गिल) 43 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए थे. इसके बावजूद भारत ने आराम से लक्ष्य का पीछा कर, उसे पार किया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद एक बार फिर अक्षर पटेल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. उन्होंने सुनिश्चित किया कि श्रेयस के जाने के बाद रन रेट कम न हो. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आक्रामक भूमिका निभाई और कोहली पर दबाव कम किया। उनकी 30 गेंदों पर 27 रन की पारी भले ही बड़ी न हो लेकिन इसका असर अमूल्य था.
अनुभवहीन ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बगैर टूर्नामेंट खेलने आई थी. उनके पूर्णकालिक कप्तान पैट कमिंस सहित कई प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन किया. दुबई की धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक का उच्चतम स्कोर बनाया. लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के गेंदबाज भारतीय टीम को जीत से रोक नहीं सके. उनके अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण चेज मास्टर विराट कोहली को रोकने में नाकामयाब रहा. पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड के बिना ऑस्ट्रेलिया, भारत की लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप को लगातार दबाव में रखने में विफल रहा.