ED की जद में आए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सोशल मीडिया पर सियासी प्रतिक्रियाओं की बाढ़
ED की जद में आए पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सोशल मीडिया पर सियासी प्रतिक्रियाओं की बाढ़
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, March 10, 2025
Updated On: Monday, March 10, 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में आ गए हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है. ED द्वारा की जा रही इस जांच को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जहां पक्ष इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बता रहा है, वहीं कांग्रेस इसे बदले की राजनीति करार दे रही है.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Monday, March 10, 2025
ED की कार्रवाई के बाद ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सएप (WhatsApp) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कांग्रेस समर्थकों ने इसे केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश बताया है, जबकि भाजपा समर्थकों का कहना है कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. भ्रष्टाचारियों को जवाब देना होगा.
भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी जांच से डरने वाले नहीं हैं और सच्चाई जल्द ही सामने आएगी. उनके समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं और इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दे रहे हैं.
ED की कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने साजिश का लगाया आरोप
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद, आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भिलाई स्थित निवास पहुंचे. इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल के कार्यालय ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया. कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “यदि इस साजिश के जरिए कोई कांग्रेस को पंजाब में रोकने की कोशिश कर रहा है, तो यह मात्र एक गलतफहमी है.”
राज्य सरकार की ओर से कही गई ये बात
इस बीच, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे. इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं. ED की जांच जारी है और इसमें प्रदेश सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है.”
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Saw) ने कहा, ” भूपेश बघेल के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटाले हुए है. ED की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है. जांच में उन्हें कोई साक्ष्य मिला होगा और उसके आधार पर ED ने जांच की कार्रवाई की है. अगर इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है तो इसमें कोई डरने की या घबराने की बात नहीं होनी चाहिए.
ED की कार्रवाई पर सियासी घमासान
ED की इस जांच को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी नेताओं का कहना है कि यह केंद्र सरकार की विपक्ष को दबाने की रणनीति का हिस्सा है. कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, “यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी इन दबावों के आगे झुकने वाली नहीं है.”
इसी मसले पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का कहना है कि मुझे लगता है कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री को लंबे समय से परेशान किया जा रहा है. मैं यही कहूंगी कि हम डरने वालों में से नहीं हैं. डराने-धमकाने से राजनीति नहीं होती. ED को अपना काम करना है. हम कानून पर विश्वास करते हैं, उसका सम्मान करते हैं और कानून अपना काम करेगा.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।