Jailer 2 First Poster Release : फिल्म ‘जेलर-2’ का पहला पोस्टर रिलीज, खून से लथपथ नजर आए रजनीकांत

Jailer 2 First Poster Release : फिल्म ‘जेलर-2’ का पहला पोस्टर रिलीज, खून से लथपथ नजर आए रजनीकांत

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Monday, March 10, 2025

Updated On: Monday, March 10, 2025

जेलर 2 का पहला पोस्टर जारी, रजनीकांत खून से लथपथ दिखे
जेलर 2 का पहला पोस्टर जारी, रजनीकांत खून से लथपथ दिखे

Jailer 2 First Poster Release : रजनीकांत की 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. दुनियाभर में फिल्म ने 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2023 की सबसे बड़ी तमिल हिट फिल्मों में शामिल हो गई थी. अब 'जेलर-2' (Jailer 2) से भी कुछ वैसी ही अपेक्षा है. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) का भी पहला लुक सामने आया है. पोस्टर में वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Monday, March 10, 2025

Jailer 2 First Poster Release: निर्माताओं ने ‘जेलर 2’ का एक दमदार पोस्टर शेयर किया है. इसमें लिखा है, ‘मुथुवेल पांडियन की तलाश शुरू. ‘जेलर 2’ की शूटिंग शुरू हो रही है.’ इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्देशन एक बार फिर नेल्सन दिलीप कुमार कर रहे हैं, जिन्होंने पहले भाग की भी कमान संभाली थी. उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है. इसके सीक्वल में किन कलाकारों की एंट्री होगी, यह देखना होगा.

फिल्म का प्रोमो था काफी दिलचस्प

इससे पहले निर्माता नेल्सन ने पोंगल के अवसर पर फिल्म का एक दिलचस्प प्रोमो वीडियो रिलीज किया था. इसमें नेल्सन (Nelson) और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध गोवा के एक बीच हाउस में रिलैक्स करते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक न्यूज बुलेटिन में साइक्लोन की सूचना प्रसारित की जा रही थी।. तभी नेल्सन एक खास अंदाज में कहते हैं कि उनकी पिछली रिलीज के समय भी पांच साइक्लोन आए और चले गए. लेकिन नेल्सन और अनिरुद्ध जब तक किसी आइडिया पर मुहर लगाते, उससे पहले ही अचानक से खिड़की के शीशे, दरवाजे टूटने लगते हैं और एक रहस्यमयी इंसान कुछ लोगों को बेरहमी से मारते-पीटते दिखाई देता है. इसके बाद प्रोमो में हमलावर का चेहरा सामने आता है, जो और कोई नहीं, बल्कि सेवानिवृत्त जेलर, टाइगर पांडियन अर्थात् रजनीकांत होते हैं.

कलानिधि मारण की सन पिक्चर्स ने किया है ‘जेलर-2’ का निर्माण

‘जेलर 2’ के निर्माता सन पिक्चर्स के कलानिधि मारण हैं. फिल्म में रजनीकांत का साथ दे रहे हैं जैकी श्रॉफ और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल. ‘जेलर’ (Jailer ) में भी मोहनलाल और शिवराजकुमार का यादगार केमियो रोल था. इनके अलावा, फिल्म में राम्या कृष्णन, वसंत रवि, तमन्ना, योगी बाबू एवं मकरंद देशपांडे भी थे. फिलहाल, रजनीकांत लोकेश कनगराज की ‘कूली’ (Coolie) फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें उनके साथ नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हसन एवं सौबीन साहिर हैं.

74 की आयु में भी बरकरार है जलवा

रजनीकांत की भले ही उम्र हो चली है. लेकिन 74 साल की आयु में भी उनका जज्बा एवं ऊर्जा नए कलाकारों को हैरान कर देता है. जिस तरह से तमिल सिनेमा में उनका वर्चस्व है. बॉक्स ऑफिस पर उनका डंका बजता है. दर्शक उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. ऐसा प्यार एवं शोहरत हर कलाकार को नहीं मिल पाता. रजनीकांत को मालूम है कि दर्शकों से सीधे कैसे जुड़ते हैं. उनकी पसंद-नापसंद का उन्हें आभास है. तभी तो सिनेमा के बदलते दौर में भी रजनी सर की प्रांसगिकता बनी हुई है. अपनी फिल्मों के लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं. पांच दशक से भी ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में गुजारते हुए उन्होंने रिकॉर्ड ब्रेकिंग ब्लॉकबस्टर्स दिए हैं. वर्ष 2024 में आई फिल्म ‘वेट्यैन’ (Vettaiyan) ने वैश्विक स्तर पर करीब 250 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. नए साल में ‘जेलर-2’ एवं ‘कूली’ से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.

(हिन्दुस्थान समाचार के इनपुट्स के साथ)

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें