Special Coverage
वेनेजुएला में विपक्षियों पर वार
वेनेजुएला में विपक्षियों पर वार
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Published On: Saturday, April 13, 2024
Last Updated On: Thursday, June 20, 2024
वेनेजुएला में चुनाव नजदीक हैं। विपक्षियों का आरोप है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके नजदीकियों ने अपने विरोधियों के खिलाफ साजिश बुनना और उनकी अवैध गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। जनवरी से अबतक सरकार ने तीस से अधिक महत्वपूर्ण लोगों को जेल में डाला है जिसमें मानवाधिकार कार्यकर्ता, विपक्षी नेता वगैरह शामिल हैं। [...]
Authored By: अरुण श्रीवास्तव
Last Updated On: Thursday, June 20, 2024
वेनेजुएला में चुनाव नजदीक हैं। विपक्षियों का आरोप है कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके नजदीकियों ने अपने विरोधियों के खिलाफ साजिश बुनना और उनकी अवैध गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। जनवरी से अबतक सरकार ने तीस से अधिक महत्वपूर्ण लोगों को जेल में डाला है जिसमें मानवाधिकार कार्यकर्ता, विपक्षी नेता वगैरह शामिल हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बहुत से लोग घायल भी हुये हैं।राष्ट्रपति 2013 से सत्ता में हैं। यहां सरकार का कार्यकाल 6 साल के लिए होता है। वेनेजुएला मानवाधिकार समूह प्रोविया के जनरल को आडीर्नेटॅर ऑस्कर मुरिलो ने कहा कि सरकारी अधिकारी सामान्य सी भी सरकार विरोधी गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए पुलिस, सेना का दमनकारी तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं।
पाकिस्तान में दो युवतियों को मिली मौत की सजा
पाकिस्तान में ईशनिंदा पर मौत की सजा होती आई है पर किसी ने ईशनिंदा की है यह फैसला खुद कर के उस कथित ईशनिंदक की हत्या करने पर हत्यारे को धर्म सम्मत कार्य के नाम पर अदालत से राहत नहीं मिली। एमेनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि 2020 के बाद महिला को सजा ए मौत देने की पहली घटना है। जिला अदालत ने 23 और 24 साल की दो युवतियों को मौत की और एक 16 साल की लड़की को उम्र कैद की सजा सुनाई। उत्तरपश्चिमी खैबर पख्तूनवा प्रांत के डेरा इस्माइल खान के एक मदरसे में पढने वाली इन युवतियों को उसकी सहपाठी ने बताया कि उसने 18 वर्षीय अध्यापिका सफूरा बीवी को सपने में ईशनिंदा करते हुए देखा है।उसे मारने पर जन्नत मिलेगी। यह सुन कर दोनो युवतियों ने मदरसे के दरवाजे के पास ही सफूरा बीवी को लाठियों से पीटने के बाद गला चीर दिया। पकिस्तानियों का एक वर्ग इन युवतियों के समर्थन में उठ खड़ा हुआ है।