भारतीय महिलाओं के पास है कितना सोना? इस एक्सपर्ट के अनुमान से सभी हैरान!

भारतीय महिलाओं के पास है कितना सोना? इस एक्सपर्ट के अनुमान से सभी हैरान!

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, April 29, 2025

Updated On: Tuesday, April 29, 2025

Indian Women Gold Holdings : 25,000 टन गोल्ड होल्डिंग्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी निजी स्वामी.
Indian Women Gold Holdings : 25,000 टन गोल्ड होल्डिंग्स के साथ दुनिया की सबसे बड़ी निजी स्वामी.

महिलाओं के पास सोने का बड़ा भंडार (Gold Reserve) है. एक एक्सपर्ट ने अुनमान लगाया है कि दुनिया भर में अब तक जितना सोना निकाला गया उसका करीब 11 फीसदी भारतीय महिलाओं के पास है.

Authored By: Suman

Updated On: Tuesday, April 29, 2025

Indian Women Gold Holdings : कभी भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था, लेकिन पहले दुनिया के कई हिस्सों से आए आक्रांताओं औेर फिर अंग्रेजों की भारी लूट के बाद काफी सोना देश से बाहर चला गया. इसके बावजूद सच तो यह है कि अब भी भारतीयों और खासकर महिलाओं के पास सोने का बड़ा भंडार (Gold Reserve) है. एक एक्सपर्ट ने अुनमान लगाया है कि दुनिया भर में अब तक जितना सोना निकाला गया उसका करीब 11 फीसदी सोना अब भी भारतीय महिलाओं के पास है.

गोल्ड की कीमत में इस साल काफी तेजी से बढ़त हुई है. जनवरी में 24 कैरेट गोल्ड (24 Carat Gold rate in India) 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था और हाल में बढ़कर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के तक पहुंच गया था. अब यह 98 हजार से 99 हजार रुपये के बीच है. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है और इस दिन गोल्ड की खूब खरीदारी होने की उम्मीद है.

भारतीय महिलाओं को सोना बहुत प्रिय है, इसलिए यहां सोने की मांग कभी भी कमजोर नहीं पड़ती है. इनवेस्टमेंट एडवाइजर और JRL मनी के को-फाउंडर विजय मंत्री ने अनुमान लगाया है कि पूरी मानव सभ्यता में अब तक करीब 2,17,000 टन गोल्ड की माइनिंग की गई. इसका करीब 17 फीसदी यानी करीब 36,699 टन सोना अब दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों के पास भंडार के रूप में है.

किसके पास कितना सोना

मंत्री के मुताबिक G8 देशों यानी शीर्ष 8 विकसित देशों के पास करीब 21,000 टन सोना है. हालांकि ग्लोबल सेंट्रल बैंक के भंडार को ध्यान में रखें तो यह आंकड़ा काफी ज्यादा हो सकता है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से गोल्ड को महंगाई से बचाने का एक सुरक्षित साधन माना जाता है.

मंत्री के अनुमान के अनुसार भारतीय महिलाओं के पास 24 हजार से 25 हजार टन सोना है. यानी दुनिया में अब तक जितना भी सोना निकाला गया उसका करीब 11–12% तो भारतीय महिलाओं के पास ही है. यही नहीे यह आंकड़ा भारत के मंदिरों के पास मौजूद गोल्ड भंडार के इतर है.

इसके पहले World Gold Council ने भी अनुमान लगाया था कि भारतीय परिवारों के पास 27,000 टन से भी अधिक सोना है. दुनिया में हर साल फिलहाल करीब 3,500 टन गोल्ड का उत्पादन होता है. भारत दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड उपभोक्ताओं में से है, यहां दुनिया के उत्पादन का करीब 25 फीसदी यानी एक चौथाई गोल्ड का खपत हो जाता है.

यही नहीं कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर एवं डायरेक्टर उदय कोटक ने भी हाल में भारतीय महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि वे दुनिया में सबसे स्मार्ट फंड मैनेजर हैं. उदय कोटक ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘सोने का प्रदर्शन यह बताता है कि भारतीय गृहिणियां दुनिया में सबसे स्मार्ट फंड मैनेजर हैं.’

यह भी पढ़े : Gold Rate in Delhi 28 April 2025: सोने के दामों में गिरावट: क्या अब निवेश करना होगा फायदे का सौदा!

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें