Loksabha Election News
कौन हैं अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा
कौन हैं अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा
Authored By: ओम दत्त
Published On: Friday, May 3, 2024
Updated On: Thursday, December 5, 2024
मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले किशोरी लाल शर्मा चार दशक से अधिक समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं । गांधी परिवार के साथ उनके करीबी रिश्ते माने जाते हैं।
Authored By: ओम दत्त
Updated On: Thursday, December 5, 2024
गांधी परिवार का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी संसदीय सीट को लेकर बना लंबे समय से चल रहा सस्पेंस अब समाप्त हो गया है। अमेठी सीट पर कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) को अपना उम्मीदवार बनाया है। अमेठी संसदीय सीट जहां से सिटिंग एमपी और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की एक मजबूत चुनौती है उनके सामने केएल शर्मा को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतारना एक चौंकाने वाला निर्णय है। इसलिए अब लोगों की केएल शर्मा के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गयी है कि आखिर केएल हैं शर्मा कौन और स्मृति इरानी जैसी मजबूत दावेदार के सामने उन्हें प्रत्याशी बनाने में कांग्रेस की क्या रणनीति हो सकती है।
आइये जानते हैं कौन हैं केएल शर्मा
केएल शर्मा का पूरा नाम किशोरी लाल शर्मा है। मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले किशोरी लाल शर्मा चार दशक से अधिक समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और गांधी परिवार के साथ उनके करीबी रिश्ते माने जाते हैं।
किशोरी लाल शर्मा एक सामान्य कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में राजीव गांधी के साथ 1983 में रायबरेली और अमेठी आये थे। राजीव गांधी की मौत के बाद से वह गांधी परिवार के काफी नजदीक हो गये। वह शीला कौल और सतीश शर्मा के कार्यों की देख रेख के लिए लगातार अमेठी और रायबरेली से जुड़े रहे।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में रायबरेली में उनके प्रबंधक के रूप में काम किया था। बताया जाता है कि किशोरी लाल शर्मा लंबे समय तक कांग्रेस के चुनाव मैनेजमेंट से जुड़े रहे हैं और उनकी पहुंच बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक है।
किशोरी लाल शर्मा ने पिछले चार-पांच दिनों से अमेठी में डेरा डाला हुआ था और वह नामांकन की तैयारियों को लेकर बैठक पर बैठक कर रहे थे लेकिन तब किसी को एहसास भी नहीं होगा कि यहां से यही प्रत्याशी होंगे।
अब उनके सामने अमेठी में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी जैसी सशक्त उम्मीदवार हैं जिन्होंने 2019 के चुनाव में राहुल गांधी को शिकस्त दे दी थी।
प्रियंका गांधी का कहना है कि “आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव में सफलता दिलाएगा।”
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ”केएल शर्मा अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है। केएल शर्मा का हमारे परिवार से वर्षों का नाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि केएल शर्मा 1999 से ही अमेठी की गली-गली, गांव-गांव को जानते हैं. उनकी निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही इस चुनाव में सफलता दिलाएगा।
लंबे समय से अमेठी के चुनाव मैनेजमेंट से जुड़े रहे और संसदीय सीट से सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि रहे किशोरी लाल शर्मा के सामने गांधी परिवार का खोया गढ़ वापस पाने की चुनौती होगी।