Sports News
लॉर्ड्स में होगी शुभमन ब्रिगेड की असली परीक्षा! टीम इंडिया का रिकॉर्ड बढ़ा देगी टेंशन
लॉर्ड्स में होगी शुभमन ब्रिगेड की असली परीक्षा! टीम इंडिया का रिकॉर्ड बढ़ा देगी टेंशन
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, July 8, 2025
Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच हमेशा खास होता है. इस ऐतिहासिक भिड़ंत में एक नया अध्याय 2025 में जुड़ा, जब भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया. अब अगला मैच टीम इंडिया लॉर्ड्स में खेलेगी जहां उसका रिकॉर्ड खास नहीं रहा है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, July 8, 2025
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड की राइवलरी 138 टेस्ट मैचों के बाद भी उतनी ही दिलचस्प बनी हुई है, जितनी शुरुआत में थी. फिलहाल ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ सीरीज जारी है जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. दो मैच खेले जा चुके हैं जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है. भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड खास नहीं रहा है.
लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड का रिकॉर्ड
भारत ने लॉर्ड्स में 1932 से अभी तक 19 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 मैच जीते हैं जबकि 12 मैच में टीम को हार मिली है. वहीं 4 मैच ड्रा हुए हैं. भारत का हार जीत का रिकॉर्ड 0.25 का है. भारत ने सबसे पहले 1932 में यहां पर मुकाबला खेला था, जिसमें उसमें 158 रनों से हरा का सामना करना पड़ा था.
लॉर्ड्स के मैदान पर भारत को पहला टेस्ट जीतने के लिए 54 साल इंतजार करना पड़ा था. उसे साल 1986 में यहां पहली बार टेस्ट मुकाबले में जीत नसीब हुई. इसके बाद साल 2014 और 2021 में भारत को इस मैदान पर जीत नसीब हुई. साल 2021 में ही भारत ने आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट खेला था.
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में अब तक 145 मैच खेलकर उसमें से 59 जीते हैं और 35 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 51 मुकाबले यहां ड्रॉ रहे हैं. अब तक दोनों देशों के बीच कुल 138 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से इंग्लैंड ने 52 में जीत हासिल की है, जबकि भारत 36 मुकाबलों में विजेता रहा है. वहीं, 50 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
एजबेस्टन टेस्ट में भारत की बड़ी जीत
टीम इंडिया एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 336 रन से बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है. पांच मुकाबलों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में भारत के हौसले बुलंद हैं, लेकिन इंग्लैंड के पास जो रूट जैसा बल्लेबाज भी है, जिनके नाम लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन दर्ज हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड 407 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित करते हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का टारगेट दिया, लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 271 रन पर ही सिमट गई. सीरीज बराबरी पर है. ऐसे में दोनों ही टीमें लॉर्ड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)