लेवोन अरोनियन ने जीता फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम खिताब, फाइनल में हांस नीमन को हराया

लेवोन अरोनियन ने जीता फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम खिताब, फाइनल में हांस नीमन को हराया

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, July 21, 2025

Last Updated On: Monday, July 21, 2025

लेवोन अरोनियन ने Freestyle Chess ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हांस नीमन को हराकर खिताब जीता, शानदार खेल से दिखाया दम.
लेवोन अरोनियन ने Freestyle Chess ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हांस नीमन को हराकर खिताब जीता, शानदार खेल से दिखाया दम.

लेवोन अरोनियन ने लास वेगास में आयोजित फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में हांस नीमन को 1.5-0.5 से मात दी, जबकि भारत के प्रज्ञानानंद को सातवां स्थान मिला.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, July 21, 2025

Freestyle Chess: फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का समापन रोमांचक अंदाज में हुआ, जहां दिग्गज ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी हांस नीमन को पराजित किया. 42 वर्षीय अरोनियन ने पिछले सप्ताह मैग्नस कार्लसन और हिकारू नाकामुरा को शिकस्त दी थी. लास वेगास के विंन होटल में फाइनल की पहली बाजी ड्रॉ रही, लेकिन दूसरी बाजी में शानदार जीत दर्ज करते हुए उन्होंने खिताब और दो लाख अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि अपने नाम की.

अर्जुन एरिगैसी को पांचवा स्थान 

दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने हिकारू नाकामुरा को 1.5-0.5 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. उन्हें 1,60,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिली. भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने फाबियानो कारुआना को 2-0 से हराकर पांचवां स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रज्ञानानंद रमेशबाबू ने वेसली सो को 1.5-0.5 से हराकर सातवां स्थान हासिल किया.

लेवोन अरोनियन के जतायी खुशी 

लेवोन अरोनियन ने खिताब जीतने के बाद कहा, “यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी जीत में से एक है. मैं इस अवसर के लिए बेहद खुश और आभारी हूं.” बता दें कि हांस नीमन अपने करियर की सबसे बड़ी जीत के करीब पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें उपविजेता रहते हुए 1,40,000 अमेरिकी डॉलर के साथ संतोष करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर 1 कार्लसन ने हिकारू नाकामुरा को 1.5-5 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. पहले गेम में बराबरी के बाद, कार्लसन ने दूसरे गेम में दबाव बनाया और बढ़त को भुनाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.

कौन हैं लेवोन अरोनियन 

लेवोन अरोनियन एक अर्मेनियाई-अमेरिकी सुपर ग्रैंडमास्टर हैं जो लंबे समय से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने पहली बार 2005 में शीर्ष 20 में प्रवेश किया था और अब तक यह गौरव नहीं खोया है। इन 15 वर्षों में से अधिकांश समय उन्होंने शीर्ष 10 में बिताया है। 2021 में, उन्होंने आर्मेनिया से अमेरिकी संघ में प्रवेश किया।

अरोनियन के बायोडाटा में फिशर रैंडम शतरंज, ब्लिट्ज और रैपिड में विश्व चैंपियनशिप, अर्मेनियाई राष्ट्रीय टीम के लिए कई स्वर्ण पदक, एक व्यक्तिगत अर्मेनियाई राष्ट्रीय खिताब, दो शतरंज विश्व कप जीत और बहुत कुछ शामिल है। 

ओवरऑल स्टैंडिंग में शीर्ष पर कार्लसन

फ्रीस्टाइल शतरंज की रिपोर्ट के अनुसार, लास वेगास में खिताबी मुकाबले से चूकने के बावजूद, इस नतीजे के साथ कार्लसन ग्रैंड स्लैम टूर की ओवरऑल स्टैंडिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. फाबियानो कारुआना पिछले दिन की तुलना में अधिक उत्साह से भरे नजर आ रहे थे. उन्होंने भारत के अर्जुन एरिगैसी को दो बार हराया और टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया.

सातवें स्थान पर रहे प्रज्ञानानंद 

प्रज्ञानानंद ने वेसली सो के खिलाफ दो गेम की जीत के साथ टूर्नामेंट में सातवां स्थान हासिल किया. उनकी निर्णायक जीत दूसरी बाजी में आई. भले ही प्रज्ञानानंद ने साल की शुरुआत में तीन टूर्नामेंट जीतकर शानदार खेल दिखाया, लेकिन इस टूर्नामेंट में अपनी फाइनल पोजिशन (सातवां स्थान) से वह पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में प्रज्ञानंद ने कार्लसन को हराया, बनाई संयुक्त बढ़त

ये भी पढ़ें;

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें