चारधाम यात्रा पर पहुंचे 39 लाख से अधिक श्रद्धालु, बना अनोखा रिकॉर्ड

चारधाम यात्रा पर पहुंचे 39 लाख से अधिक श्रद्धालु, बना अनोखा रिकॉर्ड

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Tuesday, July 22, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025

Char Dham Yatra 2025: 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जिससे यह यात्रा एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गई है, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम.
Char Dham Yatra 2025: 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, जिससे यह यात्रा एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गई है, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. उत्तराखंड सरकार ने बताया कि इस वर्ष अब तक 39 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसे रिकॉर्ड बताते हुए इसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की बात कही है. साथ ही हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की योजना भी साझा की गई.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Tuesday, July 22, 2025

Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड की पवित्र चारधाम यात्रा इस बार नए रिकॉर्ड बना रही है. देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. अब तक 39 लाख से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं, जो कि किसी एक यात्रा सत्र में अब तक की सबसे बड़ी संख्या मानी जा रही है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने की योजना का भी जिक्र किया.

पर्यटन मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस उपलब्धि के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा के लिए गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के लिए कुल 47 लाख 27 हजार 619 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. साथ ही हेमकुंड साहिब के लिए 2 लाख, 16 हजार, 960 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. चारधाम यात्रा के लिए अब तक 49 लाख, 41 हजार, 527 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराए हैं.”

रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहे हैं तीर्थयात्री

उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में इस बार रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अब तक यमुनोत्री धाम में 5 लाख, 73 हजार, 812, गंगोत्री धाम में 6 लाख, 47 हजार, 571, केदारनाथ धाम में 13 लाख, 91 हजार, 348, बदरीनाथ धाम में 11 लाख, 63 हजार, 867, और हेमकुंड साहिब में 2 लाख, 16 हजार, 305 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. कुल मिलाकर, सभी धामों में 39 लाख, 92 हजार, 903 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जताई खुशी

मंत्री सतपाल महाराज ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की योजना है, जिससे उत्तराखंड का नाम इतिहास में दर्ज हो.”

हरिद्वार में बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से इसे लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों से जोड़ा जा सकेगा. इससे विशेष रूप से भारतीय मूल के लोग अपने पूर्वजों की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए आसानी से हरिद्वार पहुंच सकेंगे.

मंत्री ने बताया कि हरिद्वार चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है, और यहां हवाई अड्डा बनने से तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी. इसके लिए दो स्थानों को चिन्हित किया गया है, लेकिन अंतिम निर्णय अभी लिया जाना बाकी है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें :- Kashi Vishwanath Temple: दिलचस्प है काशी विश्वनाथ मंदिर का सालों पुराना इतिहास, जानें मंदिर से जुड़े रहस्य, ड्रेस कोड और पहुंचने का रास्ता

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें