टेस्ला ने भारत में लॉन्च किया पहला चार्जिंग स्टेशन, कीमत होगी मात्र 24 रुपए प्रति kWh

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, August 4, 2025

Last Updated On: Monday, August 4, 2025

टेस्ला का भारत में पहला EV चार्जिंग स्टेशन लॉन्च — Tesla Charging Station India 2025
टेस्ला का भारत में पहला EV चार्जिंग स्टेशन लॉन्च — Tesla Charging Station India 2025

टेस्ला ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लॉन्च कर दिया है. मुंबई के BKC स्थित इस सुपरचार्जर स्टेशन में 250 किलोवाट तक की चार्जिंग स्पीड उपलब्ध है. यह भारत में कंपनी के चार्जिंग नेटवर्क विस्तार की शुरुआत मानी जा रही है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, August 4, 2025

Tesla Charging Station India 2025: अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने भारत में अपने चार्जिंग नेटवर्क की शुरुआत करते हुए सोमवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में देश का पहला सुपरचार्जर स्टेशन लॉन्च किया. एलन मस्क के नेतृत्व वाली यह कंपनी धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. 

इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर लक्ष्य

चार वी4 सुपरचार्जिंग स्टॉल और चार एसी डेस्टिनेशन चार्जर से लैस यह स्टेशन भारत में टेस्ला ग्राहकों के लिए एक अहम सुविधा बन सकता है. कंपनी का लक्ष्य भारत में ईवी अपनाने की गति को तेज करना और मुंबई जैसे शहरों में प्रीमियम ग्राहकों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना है. एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “मुंबई के वन बीकेसी में टेस्ला का सुपरचार्जर अब लाइव हो गया है.”

कीमत 24 रुपए प्रति किलोवाट घंटा

नए चार्जिंग स्टेशन में चार वी4 सुपरचार्जिंग स्टॉल (डीसी फास्ट चार्जर) और चार एसी डेस्टिनेशन चार्जर हैं. टेस्ला के सुपरचार्जिंग स्टॉल 250 किलोवाट की अधिकतम चार्जिंग स्पीड प्रदान करेंगे, जिसकी कीमत 24 रुपए प्रति किलोवाट घंटा होगी, जबकि डेस्टिनेशन चार्जर 14 रुपए प्रति किलोवाट घंटा की दर से 11 किलोवाट तक की चार्जिंग प्रदान करेंगे.

तीन और चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना

इससे पहले जुलाई के मध्य में टेस्ला ने मुंबई के बीकेसी में देश का पहला शोरूम खोला था. टेस्ला अपने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार के तहत सितंबर के अंत तक मुंबई में तीन और चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बना रही है. ये  चार्जिंग स्टेशन नवी मुंबई, ठाणे और लोअर परेल में स्थापित किए जाएंगे. इस कदम का उद्देश्य भारत की आर्थिक राजधानी में टेस्ला के प्रीमियम ग्राहकों को बढ़ावा देना और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में वृद्धि करना है.

टेस्ला का मॉडल वाई भारत में उपलब्ध

  • मौजूदा समय में टेस्ला का मॉडल वाई बिक्री के लिए भारत में मौजूद है. मॉडल वाई के दो संस्करण हैं, जिसमें पहला लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 67.89 लाख रुपए है और दूसरा रियर-व्हील ड्राइव मॉडल है जिसकी कीमत 59.89 लाख रुपए है.
  • दोनों मॉडलों को पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में चीन की शंघाई गिगाफैक्ट्री से आयात किया जा रहा है. 2025 की तीसरी और चौथी तिमाही में डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है.
  • बीकेसी में शोरूम के पास एक सर्विस सेंटर स्थापित करने के लिए, टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के कुर्ला पश्चिम में 24,500 वर्ग फुट जगह भी लीज पर ली है.

यह भी पढ़ें :- अगस्त 2025 में लॉन्च हो रही हैं ये 5 शानदार दोपहिया गाड़ियां, देखें ये लिस्ट

(आईएएनएस इनपुट के साथ)



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य टेक खबरें