WhatsApp एंड्रॉयड पर लाने जा रहा है ऑडियो के साथ मोशन फोटो सपोर्ट
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, August 11, 2025
Updated On: Monday, August 11, 2025
अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और व्हाट्सऐप ने इसकी पब्लिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। इसके आने के बाद मोशन फोटो भेजते समय उन्हें वीडियो फाइल में बदलने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Monday, August 11, 2025
व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स मोशन फोटो भेज सकेंगे। इस फीचर के जरिए फोटो के साथ उस समय का मूवमेंट और ऑडियो भी कैप्चर होकर भेजा जाएगा, जो फोटो लेने से पहले और बाद में रिकॉर्ड हुआ हो। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिला है।
क्या है मोशन फोटो फीचर
मोशन फोटो में एक तस्वीर के साथ उसके पहले और बाद के कुछ सेकंड्स का मूवमेंट और आवाज भी रिकॉर्ड होती है। यह फीचर पहले से कई स्मार्टफोन्स में मौजूद है–सैमसंग में इसे Motion Photos और गूगल पिक्सल में Top Shot नाम से जाना जाता है। अब व्हाट्सऐप इसे अपनी चैटिंग ऐप में लाने की तैयारी कर रहा है।
बीटा वर्जन में टेस्टिंग शुरू
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.25.22.29 अपडेट में देखा गया है। गूगल प्ले पर उपलब्ध इस वर्जन में कुछ बीटा टेस्टर्स इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं, जबकि बाकी यूजर्स तक इसे पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं।
इंटरफेस में आएगा नया आइकन
स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, जब यूजर अपनी गैलरी से फोटो चुनेंगे, तो एक नया आइकन दिखेगा, जिसमें एक प्ले बटन होगा और उसके चारों ओर एक रिंग और छोटा-सा सर्कल होगा। यह आइकन ऊपर दायीं तरफ दिखाई देगा, जिस पर टैप करके फोटो को मोशन फोटो के रूप में भेजा जा सकेगा।
ऑडियो भी होगा सपोर्ट
व्हाट्सऐप के मुताबिक, मोशन फोटो एक रिकॉर्डिंग है, जो फोटो लेने से पहले और बाद के पलों को कैप्चर करती है। इसमें उस समय का ऑडियो भी शामिल होगा।
डिवाइस सपोर्ट जरूरी
मोशन फोटो भेजने के लिए आपके फोन में यह फीचर पहले से मौजूद होना चाहिए। अगर फोन में मोशन फोटो कैप्चर करने का ऑप्शन नहीं है, तो आप इसे भेज नहीं पाएंगे, लेकिन दूसरों से आई मोशन फोटो देख सकेंगे।
कब आएगा पब्लिक वर्जन
अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है और व्हाट्सऐप ने इसकी पब्लिक रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है। इसके आने के बाद मोशन फोटो भेजते समय उन्हें वीडियो फाइल में बदलने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।