डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारी तक, सेहत का खजाना है अमरूद

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, August 11, 2025

Last Updated On: Monday, August 11, 2025

Health benefits of guava के साथ अमरूद खाने के फायदे – डायबिटीज और दिल की सेहत के लिए उपयोगी फल.
Health benefits of guava के साथ अमरूद खाने के फायदे – डायबिटीज और दिल की सेहत के लिए उपयोगी फल.

अमरूद सिर्फ स्वादिष्ट फल ही नहीं, बल्कि पोषण और सेहत का खजाना है. इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ाते हैं, बल्कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों से बचाव में भी मददगार हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Monday, August 11, 2025

आज के समय में बढ़ती बीमारियों और बदलते खानपान के बीच सेहत को बनाए रखना एक चुनौती बन गया है. (Health benefits of guava) ऐसे में प्राकृतिक और पोषक तत्वों से भरपूर आहार अपनाना बेहद जरूरी है. अमरूद, जिसे आमतौर पर हम सर्दियों में बड़े शौक से खाते हैं, आयुर्वेद से लेकर आधुनिक चिकित्सा विज्ञान तक में अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर है. 

विटामिन ए, सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह फल न सिर्फ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी समस्याओं में भी बेहद लाभकारी है. इसके पत्तों के औषधीय गुण ओरल हेल्थ और पाचन तंत्र के लिए भी वरदान माने जाते हैं.

पाचन संबंधी समस्याओ से राहत दिलाने में कारगर

  • अमेरिका की नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, अमरूद में विटामिन ए, सी और बी6 के साथ-साथ पोटैशियम, फोलिक एसिड, आयरन और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा, इसमें लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो दिल से जुड़ी बीमारियों और पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में बेहद कारगर हैं.
  • विशेषज्ञों का मानना है कि अगर अमरूद रोजाना खाया जाए, तो इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में जबरदस्त इजाफा होता है. वहीं, आयुर्वेद में कहा गया है कि अगर इसे काले नमक के साथ खाया जाए, तो पाचन तंत्र को ताकत मिलती है और कब्ज की समस्या दूर हो सकती है.

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद

उम्र बढ़ने के साथ डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर आम लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं बनती जा रही हैं. ऐसे में अमरूद इन दोनों स्थितियों में असरदार साबित हो सकता है. अमरूद का नियमित सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करता है, वहीं इसमें मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.

आंखों की रोशनी और ओरल हेल्थ के लिए लाभकारी

आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है. पत्तों के अर्क या काढ़े का सेवन मसूड़ों से खून आना, मुंह के छाले और डायबिटीज जैसी स्थितियों में राहत पहुंचा सकता है. कई रिसर्च में यह भी साबित हुआ है कि अमरूद के पत्तों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह और दांतों की सेहत के लिए लाभदायक होते हैं.

अमरूद विटामिन ए का भी अच्छा स्रोत है, जो आंखों की सेहत बनाए रखने में मदद करता है. यह आंखों की रोशनी को सुरक्षित रखने के साथ-साथ मोतियाबिंद जैसी बीमारियों के खतरे को कम करने में सहायक है.

ये भी पढ़ें:- Freedom of Food : यह अमेरिकी तरीका कर सकता है ईटिंग डिसऑर्डर का उपचार

(आईएएनएस इनपुट के साथ)



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य लाइफस्टाइल खबरें