जापान-चीन की यात्रा करेंगे PM मोदी, वार्षिक शिखर सम्मेलन और एससीओ बैठक में होंगे शामिल

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Tuesday, August 26, 2025

Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025

PM Modi Japan China Visit वार्षिक शिखर सम्मेलन और SCO बैठक.
PM Modi Japan China Visit वार्षिक शिखर सम्मेलन और SCO बैठक.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे जापान में भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन और चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) की 25वीं बैठक में हिस्सा लेंगे.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025

 PM Modi Japan China Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी विदेश यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनका शेड्यूल बेहद अहम होने वाला है क्योंकि वे जापान में प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. 

वहीं, चीन के तियानजिन में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) की 25वीं बैठक में भी शामिल होंगे. यह यात्रा भारत की विदेश नीति और क्षेत्रीय सहयोग के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.

विदेश सचिव ने दी PM Modi की यात्राओं की जानकारी

  • विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अगस्त की शाम को जापान की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे. प्रधानमंत्री मोदी 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे और वहां के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
  • मिस्री ने कहा, “यह यात्रा कई मायनों में अहम है. सबसे पहली बात, यह प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इशिबा के बीच पहली वार्षिक शिखर बैठक होगी. दूसरी बात, यह लगभग सात साल बाद प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा है. पिछली बार वे 2018 में वार्षिक सम्मेलन में गए थे. उसके बाद उन्होंने जापान का दौरा तो किया, लेकिन वे बहुपक्षीय कार्यक्रमों और औपचारिक मुलाकातों तक ही सीमित थे.”
  • उन्होंने आगे कहा, “यह यात्रा पूरी तरह से भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर केंद्रित होगी. 2014 में पद संभालने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की जापान की आठवीं यात्रा है. इससे साफ होता है कि भारत-जापान संबंध हमारी विदेश नीति में कितनी बड़ी प्राथमिकता रखते हैं.”

चीन के तियानजिन में SCO में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन जाएंगे. वहां वह शंघाई सहयोग परिषद (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक में शामिल होंगे.”

लाल ने बताया, “एससीओ की स्थापना आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद जैसी चुनौतियों से निपटने के मकसद से हुई थी और आज भी यह मुद्दा उतना ही प्रासंगिक है. इस संगठन में भारत के अलावा बेलारूस, चीन, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “तियानजिन में होने वाले 25वें एससीओ शिखर सम्मेलन के तहत 31 अगस्त की शाम को स्वागत भोज होगा, जबकि मुख्य बैठक 1 सितंबर को होगी. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान कई द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगे.”

ये भी पढ़ें:- फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका का तीन दिवसीय भारत दौरा, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मु से करेंगे मुलाकात



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें