Tech News
Motorola Edge 60 Neo और Moto G06 सीरीज IFA 2025 में लॉन्च
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, September 6, 2025
Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025
कंपनी ने अभी Motorola Edge 60 Neo, Moto G06 और Moto G06 Power की कीमत और उपलब्धता की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जल्द ही भारत और अन्य मार्केट्स में इसकी डिटेल्स सामने आएंगी।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Wednesday, September 17, 2025
IFA 2025 के मंच पर Motorola ने एक साथ तीन नए स्मार्टफोन्स Motorola Edge 60 Neo, Moto G06 और Moto G06 Power पेश किए हैं। इनमें से Edge 60 Neo अपने प्रीमियम फीचर्स जैसे ट्रिपल कैमरा सेटअप, AI सपोर्ट और ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आया है। वहीं Moto G06 Power अपनी 7,000mAh बैटरी के कारण सुर्खियों में है, जिसे इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी बताया जा रहा है।
Motorola Edge 60 Neo के फीचर और स्पेसिफिकेशंस
Motorola Edge 60 Neo में 6.36 इंच का 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित Hello UI पर चलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50 मेगापिक्सल Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा (जो मैक्रो लेंस की तरह भी काम करता है) और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम के साथ) दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों फ्रंट और रियर कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।
बैटरी की बात करें, तो इसमें 5,200mAh बैटरी दी गई है, जो 68W टर्बो चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है और IP68 व IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस को सपोर्ट करता है।
Moto G06 और Moto G06 Power के फीचर और स्पेसिफिकेशंस
Moto G06 सीरीज में 6.88 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन को Gorilla Glass 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। दोनों फोन MediaTek Helio G81-Extreme प्रोसेसर पर चलते हैं और इनमें 8GB तक रैम व 256GB तक स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें, तो दोनों स्मार्टफोन Android 15 आधारित Hello UI पर काम करते हैं। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। दोनों फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। बैटरी के मामले में Moto G06 में 5,200mAh बैटरी और 10W चार्जिंग मिलती है, जबकि Moto G06 Power में बड़ी 7,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
दोनों स्मार्टफोन में डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 6.0, GPS, USB Type-C और कुछ रीजन में NFC सपोर्ट दिया गया है। साउंड के लिए इसमें Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कलर ऑप्शंस
Motorola Edge 60 Neo Pantone-सर्टिफाइड Frostbite, Grisaille और Poinciana शेड्स में पेश किया गया है। Moto G06 Arabesque, Tapestry और Tendril कलर ऑप्शंस में मिलेगा, जबकि Moto G06 Power Laurel Oak और Tapestry फिनिश में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने अभी Motorola Edge 60 Neo, Moto G06 और Moto G06 Power की कीमत और उपलब्धता की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जल्द ही भारत और अन्य मार्केट्स में इसकी डिटेल्स सामने आएंगी।