Assembly Election News
Bihar Election 2025: बिहार में NDA और महागठबंधन की सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल!, समझें पूरा समीकरण
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, September 10, 2025
Last Updated On: Wednesday, September 10, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सीटों का समीकरण लगभग तय हो चुका है. महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और वीआईपी पार्टी के बीच सहमति बन गई है, वहीं एनडीए भी 2020 के फॉर्मूले पर आगे बढ़ते हुए सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की तैयारी में है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, September 10, 2025
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जैसे-जैसे तारीखों का ऐलान करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रैलियों और यात्राओं के बीच अब सबसे बड़ा सवाल सीट शेयरिंग का था, जिस पर धीरे-धीरे तस्वीर साफ होती दिख रही है. महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) की दिल्ली बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल और वीआईपी के बीच सहमति बनने की खबरें हैं. वहीं, एनडीए भी 2020 के चुनावी फॉर्मूले को बरकरार रखते हुए बीजेपी और जेडीयू को बराबर हिस्सेदारी देने के मूड में है. छोटे सहयोगियों की सीट मांगों के बीच जल्द ही एनडीए की बैठक बुलाकर अंतिम ऐलान किया जा सकता है. बिहार की राजनीति में यह सीट शेयरिंग आने वाले चुनाव के समीकरण तय करने में बड़ी भूमिका निभाएगी.
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) में सीटों का सबसे बड़ा हिस्सा राजद को मिलने जा रहा है. माना जा रहा है कि राजद को लगभग 135 से 136 सीटें दी जा सकती हैं. इनमें से करीब 10 से 11 सीटें झारखंड मुक्ति मोर्चा और रालोजपा (पारस गुट) को देने पर सहमति बन रही है. कांग्रेस को लगभग 50 से 52 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, तीन वामदलों को मिलाकर करीब 34 सीटें मिलने की चर्चा है. मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी को 18 से 20 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि सहनी पहले 60 सीटों की मांग कर चुके थे, लेकिन अब वह महागठबंधन की जीत को ध्यान में रखते हुए समझौता करने के लिए तैयार बताए जा रहे हैं.
बता दें कि महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए मंगलवार (9 सितंबर) को दिल्ली में अहम बैठक हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कन्हैया कुमार, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और रंजीत रंजन शामिल रहे.
NDA में सीटों का बंटवारा
अब बात करें एनडीए की, तो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार भी 2020 जैसा ही समीकरण देखने को मिल सकता है. नीतीश कुमार एक बार फिर बड़े भाई की भूमिका में रहेंगे. हालांकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) जैसे छोटे सहयोगी दल अपने लिए ज्यादा सीटें पाने की कोशिश में हैं.
गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 115 और बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार भी लगभग उसी फॉर्मूले पर सहमति बनने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू को 102, बीजेपी को 101, एलजेपी (आर) को 20, हम को 10 और आरएलएम को 10 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, चिराग पासवान की पार्टी अब भी करीब 40 सीटों की मांग कर रही है.
नीतीश कुमार ने हाल ही में राजपुर सीट से उम्मीदवार का नाम घोषित कर बीजेपी को असहज कर दिया था. बताया जा रहा है कि जल्द ही एनडीए की एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा. चिराग पासवान ने भी मंगलवार (9 सितंबर) को कहा कि बिहार में सीट बंटवारे का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- बिहार की 70 सीटों पर राजपूतों का दबदबा, राजीव प्रताप रूडी के बयान से सियासत गरमाई

















