Box Office Collection: ‘मिराई’ और ‘हीर एक्सप्रेस’ की धूम, ‘एक चतुर नार’ और ‘लव इन वियतनाम’ का नहीं चला जादू

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, September 17, 2025

Updated On: Wednesday, September 17, 2025

Box office collection day 5: ‘मिराई’ और ‘हीर एक्सप्रेस’ की धूम, बाकी फिल्मों का फीका प्रदर्शन.

Box office collection update today: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सुस्ती का माहौल बना हुआ है. बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं और ज्यादातर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं. मंगलवार यानी पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की कमाई के आंकड़े सामने आए. जहां ‘मिराई’ ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्थिर कमाई की, वहीं ‘एक चतुर नार’ और ‘लव इन वियतनाम’ अब भी दर्शकों को लुभाने में असफल साबित हो रही हैं. दूसरी ओर, मराठी फिल्म ‘दशावतार’ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींच रही है.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Wednesday, September 17, 2025

Box office collection day 5: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं और उनका भविष्य पूरी तरह दर्शकों की पसंद पर निर्भर करता है. इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों में से कुछ ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन वीकडे शुरू होते ही उनकी रफ्तार धीमी हो गई. मंगलवार यानी Day 5 को भी यही ट्रेंड देखने को मिला. जहां ‘मिराई’ ने अपने बिजनेस को स्थिर बनाए रखा, वहीं ‘एक चतुर नार’ और ‘लव इन वियतनाम’ जैसे बड़े बजट की फिल्में अब भी मुश्किल में हैं. आइए जानते हैं मंगलवार तक किन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कैसा रहा.

‘मिराई’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 5

‘मिराई’ (Mirai Box Office Collection Day 5) अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती बनाए हुए है. फिल्म ने पांचवें दिन लगभग 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया. पहले दिन 13 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग के बाद शनिवार को 15 करोड़, रविवार को 16.6 करोड़ और सोमवार को गिरावट के साथ 6.4 करोड़ की कमाई हुई थी. मंगलवार को फिल्म की कमाई कम हुई और इस तरह कुल कलेक्शन अब तक 56.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मिराई ने सिर्फ 80 करोड़ की कमाई की है. बता दें कि कार्तिक गट्टमनेनी के डायरेक्‍शन में बनी ‘मिराई’ का बजट 60 करोड़ रुपये है. पूरी उम्‍मीद है कि यह छठे दिन अपनी लागत वसूल लेगी.

‘एक चतुर नार’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 5

दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश स्टारर ‘एक चतुर नार’ (Ek Chatur Naar Day 5 collection) बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पांचवें दिन केवल 13 लाख रुपये कमाए. इस तरह 5 दिनों का कुल कलेक्शन सिर्फ 2.41 करोड़ रुपये ही हो पाया है. रविवार को 80 लाख की कमाई के बाद सोमवार और मंगलवार दोनों दिन फिल्म की रफ्तार काफी धीमी रही. हालांकि महिला दर्शकों से कहानी और संवादों को लेकर पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं, लेकिन सिनेमाघरों में इसकी खामोशी साफ झलक रही है.

‘लव इन वियतनाम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Day 5

अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ (Love in Vietnam Box Office Collection Day 5) पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है. 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म पांचवें दिन महज 1 लाख रुपये ही जुटा सकी. अब तक कुल कमाई सिर्फ 25 लाख रुपये तक पहुंच पाई है. ओपनिंग डे से ही फिल्म का बिजनेस बेहद कमजोर रहा और स्क्रिप्ट व प्रमोशन की कमी ने इसे और नुकसान पहुंचाया.

‘हीर एक्सप्रेस’, ‘जुगनुमा’ और ‘मन्नू क्या करेगा’ Box Office Collection Day 5

अन्य फिल्मों पर नजर डालें तो उमेश शुक्ला निर्देशित ‘हीर एक्सप्रेस’ (Heer Express) ने पांचवें दिन लगभग 38 लाख रुपये की कमाई की, जिससे कुल कलेक्शन 2.45 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. मनोज बाजपेयी की ‘जुगनुमा’ (Jugnuma) समीक्षकों को तो पसंद आ रही है, लेकिन दर्शकों के मामले में अभी भी कमजोर है. फिल्म ने मंगलवार को केवल 3 लाख रुपये का बिजनेस किया और कुल कलेक्शन अब तक 26 लाख रुपये रहा. वहीं, ‘मन्नू क्या करेगा’ (Mannu Kya Karega Day 5) ने मंगलवार को लगभग 23 लाख रुपये कमाए. इस तरह 5 दिनों का कुल बिजनेस 1.34 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें :- Box Office Tuesday: ‘मिराई’ की कमाई में गिरावट, ‘एक चतुर नार’ और ‘लव इन वियतनाम’ संघर्षरत, जानें आज का बॉक्स ऑफिस अपडेट

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण