Special Coverage
IPO की बरसात में निवेशक होंगे मालामाल! इस हफ्ते आ रहे एक दर्जन इश्यू
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, September 23, 2025
Last Updated On: Tuesday, September 23, 2025
अगर आप शेयर बाजार में उतरकर अच्छा पैसा कमाने की चाहत रखते हैं. तो अपने खाते में पैसे तैयार रखिए. इस हफ्ते आने वाले प्रमुख आईपीओ में आनंद राठी, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, जारो एुजकेशन आदि प्रमुख हैं.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, September 23, 2025
मौजूदा हफ्ता आईपीओ बाजार (IPO Market this week) के लिए जबर्दस्त साबित होने वाला है. इस हफ्ते मेनबार्ड में कुल 12 आईपीओ आने वाले हैं. अगर आप शेयर बाजार में उतरकर अच्छा पैसा कमाने की चाहत रखते हैं. तो अपने खाते में पैसे तैयार रखिए..
इस हफ्ते आने वाले प्रमुख आईपीओ में आनंद राठी, अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, जारो एुजकेशन आदि प्रमुख हैं. इनमें ब्रोकरेज से लेकर आईटी सर्विसेज, कज्यूमर प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी तक की कंपनी है.
आनंद राठी शेयर ऐंड स्टॉक ब्रोकर्स
आनंद राठी का आईपीओ का आईपीओ (Anand Rathi Share and Stock Brokers IPO) 23 सितंबर मंगलवार को खुल रहा है. इसका कुल इश्यू आकार 745 करोड़ रुपये है. यह इश्यू निवेश के लिए 25 सितंबर को बंद होगा. इसका प्रइास बैंड 393 से 414 रुपये है. इस आईपीओ के तहत पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जा रहे हैं और ऑफर फॉर सेल यानी प्रमोटर्स के पुराने शेयरों की बिक्री नहीं होगी.
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स
अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का आईपीओ (Atlanta Electricals Ltd IPO) सब्सक्रिप्शन 22 सितंबर को खुल रहा है और 24 सितंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 687 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि 287 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा, यानी प्रमोटर्स पुराने शेयर जारी करेंगे. इसके लिए प्राइस बैंड 718 रुपये से 754 रुपये के बीच रखा गया है.
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ (Ganesh Consumer Products Ltd. IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 22 सितंबर सोमवार को खुल रहा है और 24 सितंबर बुधवार को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 409 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस इश्यू के लिए प्राइस रेंज 306 से 322 रुपये के बीच रखा गया है.
शेषासाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
शेषासाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ (Seshaasai Technologies Ltd.IPO) सब्सक्रिप्शन 23 सितंबर को खुल रहा है और 25 सितंबर को बंद होगा. इसके जरिये कंपनी 813 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए प्राइस बैंड 402 से 423 रुपये के बीच रखा गया है.
जारो इंस्टीट्यूट
ऑनलाइन हायर एजुकेशन और अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म जारो इंस्टीट्यूट (Jaro Institute of Technology Management and Research Limited) का आईपीओ निवेश के लिए 23 सितंबर, मंगलवार को खुल रहा है और 25 सितंबर, गुरुवार को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 450 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए प्राइस बैंड 846 से 890 रुपये तय किया गया है.
सोलरवर्ड एनर्जी सोल्युशन्स
सोलरवर्ड एनर्जी सोल्युशन्स का आईपीओ (Solarworld Energy Solutions IPO) 23 सितंबर को खुल रहा है और 25 सितंबर को इसमें सब्सक्रिप्शन बंद हो जाएगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 333 रुपये से लेकर 351 रुपये के बीच रखा है. इसके जरिये कंपनी 490 करोड़ रुपये जुटाएगी.
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजी
ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजी (Epack Prefab Technologies Ltd. IPO) का आईपीओ निवेश के लिए 24 सितंबर बुधवार को खुल रहा है और 26 सितंबर शुक्रवार को बंद होगा. इसके जरिये कंपनी 504 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए प्राइस बैंड 194 से 204 रुपये प्रति शेयर जारी किया जाएगा.
बीएमडब्ल्यू वेंचर्स
बीएमडब्ल्यू का आईपीओ (BMW Ventures Ltd.IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 24 सितंबर को खुलेगा और 26 सितंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 250 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी बिहार में स्टील डिस्ट्रीब्यूटर है.
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग
चेन्नई की कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग लिमिटेड का आईपीओ (Jain Resource Recycling Ltd) सब्सक्रिप्शन के लिए 24 सितंबर को खुल रहा है और 26 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके लिए प्राइस बैंड 220 से 232 रुपये तय किया गया है.
ट्रुआल्ट बायोएनर्जी
ट्रुआल्ट बायोएनर्जी का आईपीओ (Trualt Bioenergy IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर गुरुवार को खुल रहा है और 29 सितंबर सोमवार को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिये कंपनी करीब 750 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी खुद को भारत का सबसे बड़ा एथनॉल प्रोड्यूसर बताती है.
जिनकुशल इंडस्ट्रीज
जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Jinkushal Industries IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 25 सितंबर को खुल रहा है और 29 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिये करीब 116 करोड़ रुपये जुटा रही है. इसके लिए प्राइस बैंड 115 से 121 रुपये रखा गया है.
पेस डिजिटेक
टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर कंपनी पेस डिजिटेक का आईपीओ (Pace Digitek Ltd IPO) 26 सितंबर यानी शुक्रवार को खुल रहा है और 30 सितंबर मंगलवार को बंद होगा. कंपनी इसके जरिये करीब 819 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए प्राइस बैंड 208 से 219 रुपये के बीच रखा गया है.
यह भी पढ़ें :- अमेरिका के एच-1बी वीज़ा शुल्क में भारी वृद्धि: भारत के युवाओं के लिए चुनौती और अवसर
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)