कौन हैं स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती जिनके खिलाफ इंस्टीट्यूट में 15 छात्राओं से छेड़छाड़ का लगा आरोप

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, September 24, 2025

Last Updated On: Wednesday, September 24, 2025

Swami Chaitanyanand Molestation Case में 15 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप.
Swami Chaitanyanand Molestation Case में 15 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप.

दिल्ली के वसंतकुंज स्थित आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर गंभीर आरोप लगे हैं. करीब 15 छात्राओं ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील व्यवहार की शिकायत की है. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फिलहाल फरार है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, September 24, 2025

Swami Chaitanyanand Molestation Case: दिल्ली के वसंतकुंज में स्थित एक नामी आश्रम के संचालक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी पर छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप सामने आए हैं. आश्रम प्रशासन (शृंगेरी) ने खुद इस मामले का खुलासा किया, जिसके बाद आरोपी को पद से हटा दिया गया है. पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें 17 ने सीधे तौर पर स्वामी चैतन्यानंद पर अश्लील मैसेज भेजने, गंदी भाषा का इस्तेमाल करने और जबरन छूने जैसी हरकतों का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और जांच जारी है, हालांकि आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

15 छात्राओं ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप

आरोपी की हरकत का खुलासा खुद आश्रम के ही प्रशासन (शृंगेरी) ने किया, जहां यह मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट चल रहा था. मामला सामने आने के बाद आरोपी को तुरंत पद से हटा दिया गया. पुलिस की जांच में अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 15 छात्राओं ने साफ-साफ आरोप लगाया कि स्वामी उन्हें अश्लील मैसेज भेजते थे, गंदी भाषा का इस्तेमाल करते थे और शारीरिक छेड़छाड़ की कोशिश करते थे. कुछ छात्राओं ने यह भी कहा कि महिला फैकल्टी और प्रशासन के कुछ कर्मचारी उन पर दबाव डालते थे कि वे स्वामी की गलत मांगों को मान लें. आरोप यह भी है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती छात्राओं को जबरन छूने की कोशिश करते थे.

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने BNS की धारा 75(2), 79 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और CCTV फुटेज भी खंगाले, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

कौन हैं स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती 

शृंगेरी (कर्नाटक) की पीठ का दिल्ली के वसंतकुंज में एक नामी आश्रम है, जहां का संचालन स्वामी चैतन्यानंद करते थे. बाबा चैतन्यानंद खुद को प्रख्यात प्राध्यापक, लेखक, वक्ता और क्वांटम चेतना का शोधकर्ता बताते हैं. उनके पास शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिज़नेस से एमबीए और पीएचडी की डिग्री है. इसके अलावा उन्होंने कई पोस्ट-डॉक्टरेट शोध किए हैं और डी.लिट. की उपाधियां भी ली हैं. भारत और विदेश की यूनिवर्सिटीज़ से उन्हें सात मानद डी.लिट. भी दिए गए हैं. वे अमेरिका और ब्रिटेन के कॉर्पोरेट गवर्नेंस संस्थानों और अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के विशेष फेलो भी रह चुके हैं. फिलहाल वे नेतृत्व और प्रबंधन के लिए भारतीय ज्ञान, भगवद् गीता और आधुनिक विचारों पर आधारित शोध कार्य कर रहे थे.

यह भी पढ़ें :- DU को आज मिलेगा नया प्रेसिडेंट, जानें कौन हैं आर्यन मान और जोसलीन जिनके बीच है कांटे की टक्कर

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य राज्य खबरें